संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार, एयरबैग खुलने से बचा चालक

संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार, एयरबैग खुलने से बचा चालक
X
मंजीत ने बताया कि वह सोमवार सुबह दिल्ली की ओर जा रहा था, अचानक गाय सामने आने से उसका संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी।

पानीपत। पानीपत में सिंचाई विभाग के पास रिफाइनरी बाईपास से गुजर रही कार अचानक दिल्ली पेरलल नहर में गिर गई। वहीं नहर में गिरते ही कार का एयरबैग खुल गया और चालक मंजीत निवासी आर्य नगर, पानीपत की जान बच गई। मंजीत जैसे तैसे कार से बाहर निकल कर नहर से सडक पर पहुंचा। राहगिरों की मदद से मंजीत ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया। वहीं मंजीत ने बताया कि वह, सोमवार की सुबह करीब सात बजे दिल्ली की ओर जा रहा था, सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास सडक पर अचानक गाय सामने आ गई, गाय को बचाने के चक्कर में उनका संतुलन बिगड गया और कार नहर में जा गिरी। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।



Tags

Next Story