नारनौल में हादसा : पार्क करते समय नाले में गिरी कार, डूबने से अधेड़ की मौत

नारनौल में हादसा : पार्क करते समय नाले में गिरी कार, डूबने से अधेड़ की मौत
X
गांव धौलेड़ा निवासी 65 वर्षीय शेरसिंह शादी के लिए परिवार की तीन महिलाओं के साथ नारनौल में कपड़ा खरीदने आए थे। यहां वे गाड़ी को पार्क कर रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

शहर के बीच से गुजरता छलक नाला गुरुवार सायं को मौत का नाला बन गया। पुल बाजार के समीप दशमेशर नगर की तरफ छलक नाले में एक कार गिर गई, जिस कारण इस कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि आसपास के सिख बिरादरी के लोगों ने उन्हें बचाने के लिए नाले में छलांग भी लगाई, लेकिन गाड़ी पलटने की वजह से उसमें पानी भर गया तथा इस वजह से कार में फंसे व्यक्ति की मौत हो गई। डैडबॉडी में अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार गांव धौलेड़ा निवासी करीब 65 वर्षीय शेरसिंह सोनी वर्तमान में पाटन में अपनी ससुराल में रहा है तथा 13 दिसंबर की उनके परिवार में लड़की की शादी होनी है। इसी शादी के लिए शेरसिंह परिवार की तीन महिलाओं के साथ नारनौल में कपड़ा खरीदने आए थे। यहां आने उपरांत शहर के मोहल्ला दशमेश नगर की तरफ पुल बाजार के समीप ही महिलाओं को उतार दिया, जो बाजार की तरफ चली गई, जबकि शेरसिंह वहीं रूककर गाड़ी को पार्क करने लगे। जब वह गाड़ी को आगे-पीछे कर रहे थे, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह उसमें गिरकर पलट गई। इससे शेरसिंह कार में ही फंस गया, जबकि कार के अंदर नाले का गंदा पानी भर गया।

हालांकि आसपास के लोगों ने कार नाले में गिरी देख उसमें छलांग भी लगाई तथा उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाले में दलदल बनी होने के कारण वह कार को पलट नहीं सके। बाद में एक ट्रैक्टर का भी सहारा लिया गया, लेकिन इसमें भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली। बाद में भारी कोशिशें करने उपरांत उन्हें बाहर निकाला गया तथा उन्हें पेट के बल लिटाकर पानी निकालने एवं सांस चलाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि बाद में उन्हें एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पूर्व नगर पार्षद दयानंद सोनी ने क्रेन मंगवारकर कार को बाहर निकलवाया।


Tags

Next Story