सिरसा : भाखड़ा नहर में तैरती मिली कार, दो युवकों के शव भी बरामद

सिरसा : भाखड़ा नहर में तैरती मिली कार, दो युवकों के शव भी बरामद
X
अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि कार भाखड़ा में कैसे गिरी। लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि हादसा बीती रात के समय हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की तो उनकी शिनाख्त गांव मटदादू निवासी जसविंदर सिंह व गांव गोरीवाला निवासी परविंदर शर्मा के रूप में हुई।

गोरीवाला (सिरसा) : मौजगढ़ के पास भाखड़ा मेन ब्रांच नहर में वीरवार सुबह ग्रामीणों ने एक स्विफ्ट कार तैरती हुई देखी। नहर में कार गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में आसपास के गांवों के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोरों की सहायता से दो युवकों के शव भी बरामद किए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव मौजगढ़ के पास ग्रामीण वीरवार सुबह जब सैर के लिए नहर के पास गए तो उन्हें नहर में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार पड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों व गोताखोरों की सहायता से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार के सेंटर लॉक को तोड़कर जब कार खोली तो उसमें दो शव पड़े दिखाई दिए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की तो उनकी शिनाख्त गांव मटदादू निवासी जसविंदर सिंह व गांव गोरीवाला निवासी परविंदर शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि कार भाखड़ा में कैसे गिरी। लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि हादसा बीती रात के समय हुआ है। रात को कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी और कार का सेंटर लॉक बंद होने के कारण पानी में गिरने के बाद वह नहीं खुल सकी, जिसके बाद ही दोनों की मौत हुई है। बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि मौत डूबने से हुई या दम घुटने से हुई है।

Tags

Next Story