रात को घर के बाहर से चाेरी हो गई गाड़ी, टोल प्लाजा ने मालिक तक ऐसे पहुंचाई सूचना

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
इलाके में वाहन चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब तीन और वाहन मालिकों ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर संबंधित थानों की पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काठमंडी के निवासी यशवीर का कहना है कि गत 20 मई की देर शाम को उन्होंने मकान के बाहर अपनी वरना गाड़ी खड़ी की थी। फिर रात को सो गए। सुबह छह बजे उठकर मोबाइल चेक किया तो एक मैसेज आया हुआ था। मैसेज गाड़ी का टोल टैक्स कटने का था। रात एक बजकर 23 मिनट पर यह मैसेज आया हुआ है और रोहद टोल से टैक्स कटा। इसके बाद वह मकान के बाहर गए तो गाड़ी नहीं थी। इसके बाद तलाश शुरू की। तब से लेकर अब तक अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात शख्स चुरा ले गया है। पुलिस तलाशने में मदद करे। यशवीर की शिकायत पर लाइनपार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी।
दो और वाहन चोरी
उधर, सिटी थाने के नजदीक एक होटल के बाहर से भी गाड़ी चोरी हो गई। शहर के निवासी विनय का कहना है कि 19 मई की रात को वह रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एक होटल में गया था। गाड़ी होटल के बाहर सड़क पर खड़ी की थी। अगली सुबह होटल से बाहर निकला तो गाड़ी नजर नहीं आई। अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस तलाशने में मदद करे। इस शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं परनाला के निवासी मोनू का कहना है कि वह अपने दोस्त की बाइक लेकर सैनिक नगर में गया था। सैनिक नगर में दोस्त के घर सो गया और बाइक बाहर खड़ी कर दी। अगली सुबह जब कमरे से बाहर आया तो बाइक नजर नहीं आई। कोई अज्ञात शख्स चुरा ले गया है। इस शिकायत पर सेक्टर-6 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS