करनाल में रेड मारने आई UP पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई, एक सिपाही की मौत, 5 घायल

करनाल में रेड मारने आई UP पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई, एक सिपाही की मौत, 5 घायल
X
मुज्जफरनगर जिले के अंर्तगत नई मंडी थाना की टीम किसी केस के चलते करनाल में रेड करने आई थी। टीम दो गाड़ियों में सवार थी। कुंजपुरा से आगे गांव मोदीपुर के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाजियाबाद के रहने वाले सिपाही सुमित की मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

मुज्जफरनगर से करनाल में रेड करने आई पुलिस टीम की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी सवार एक सिपाही की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों के एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मुज्जफरनगर जिले के अंर्तगत नई मंडी थाना की टीम किसी केस के चलते करनाल में रेड करने आई थी। टीम दो गाड़ियों में सवार थी। एक सकार्पियो गाड़ी में मुख्य सिपाही सोमवीर के अलावा सिपाही सुमित, दीपक, देवेंद्र, सुनील व राहुल भी सवार थे। उनके पीछ दूसरी गाड़ी में अन्य कर्मी थे।

ये सभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे वापस लौट रहे थे कि कुंजपुरा से कुछ आगे गांव मोदीपुर के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले सिपाही सुमित की मौत हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गए। इन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां सिपाही राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कुंजपुरा एसएचओ कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहीं क्षतग्रिस्त गाड़ी को भी कब्जे में लिया और संबंधित थाना के अलावा मुज्जफरनगर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी हादसे की सूचना दी। हालांकि अभी पुलिस यह स्प्ष्ट नहीं बता पा रही है कि आखिर टीम किस केस के चलते रेड करने आई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि चोरी के किसी बड़े मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए ही दो गाड़ियों में पुलिसकर्मी करनाल पहुंचे थे।

मुज्जफरनगर के डीएसपी हिमांशु गौतम ने जाना घायलों का हाल

हादसे की सूचना मिलने पर मुज्जफरनगर के डीएसपी हिमांशु गौतम भी करनाल पहुंचे तो उनके साथ मई मंडी व समीप के दो अन्य थानों के एसचओ भी करनाल पहुंचे और उन्होंने निजी अस्पताल में उपचारधीन घायल पुलिसकर्मियों की हालचाल जाना। हादसे के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के स्वजनों को भी सूचना दी गई और वे भी अस्पताल पहुंचे। उधर मृतक सुमित के स्वजन फिलहाल करनाल नहीं पहुंच पाए। बातचीत में डीएसपी हिमांशु गौतम ने बताया कि ये टीम किसी केस के सिलसिले के चलते ही रेड करने करनाल एरिया में आई थी और सुबह वापस लौटते से यह हादसा हो गया। हादसा कैसे हुआ, यह अभी जांच का विषय है।

हादसे की जांच जारी : कुलदीप

थाना कुंजपुरा के एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। अभी हादसे की जांच की जा रही है। अभी घायलों के बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद ही हादसे व पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। हादसे में सुमित नामक सिपाही की मौत हुई है जबकि घायलों में राहुल की हालत गंभीर है। मृतक के स्वजन आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Tags

Next Story