NH 152-डी पर सड़क हादसे में कार सवार पिता व पुत्र की मौत, जा रहे थे शादी का न्योता देने

NH 152-डी पर सड़क हादसे में कार सवार पिता व पुत्र की मौत, जा रहे थे शादी का न्योता देने
X
मृतकों की पहचान चरखी दादरी के गांव बरसाना निवासी हिम्मत व उसके पुत्र पुनीत के रूप में हुई है, जो शादी के निमंत्रण देने के लिए नारनौल नसीबपुर जा रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : कनीना ( नारनौल )

नेशनल ग्रीन फील्ड हाईवे 152-डी पर बाघोत गांव के समीप हुए एक सड़क हादसे में पिता व पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चरखी दादरी के गांव बरसाना निवासी हिम्मत व उसके पुत्र पुनीत के रूप में हुई है, जो शादी के निमंत्रण देने के लिए नारनौल नसीबपुर जा रहे थे।

बाघोत गांव के समीप पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कनीना सदर थाना पुलिस ने मृतकों का पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिए। जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story