Rewari में कार सवारों ने खेत पर जा रही युवती का किया अपहरण

Rewari में कार सवारों ने खेत पर जा रही युवती का किया अपहरण
X
रेवाड़ी जिले (Rewari District) के धारूहेड़ा थाना पुलिस के अनुसार करीब 20 वर्षीय युवती अपने घर से खेत में जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाये कार में बैठे तीन आरोपितों ने उसे अगवा कर लिया। वहीं पुलिस टीमें अब युवती व आरोपितों को तलाशने में जुटी है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

धारूहेड़ा क्षेत्र के एक गांव से कार सवार (Car rider) तीन युवकों ने एक युवती को अगवा कर लिया। इसी बीच बहन का अपहरण (Kidnapped) होते देख भाई ने पीछा किया, लेकिन आरोपित फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं नाकाबंदी के बाद भी आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन निकाली तो वह दिल्ली की दिखाई दी। पुलिस ने दिल्ली में भी दबिश दी, लेकिन आरोपित हत्थे नहीं चढ़ पाए।

धारूहेड़ा थाना पुलिस के अनुसार करीब 20 वर्षीय युवती अपने घर से खेत में जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाये कार में बैठे तीन आरोपितों ने उसे अगवा कर लिया। इसी बीच पीछे आ रहे युवती के भाई की नजर पड़ गई। उसने आरोपितों का भाग कर पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकले। इसी दौरान युवती के भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मीरपुर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उस तक पहुंचने की कोशिश की। उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन दिल्ली में आई। पुलिस ने दिल्ली में रेड की, लेकिन वहां भी खाली हाथ ही रही। पुलिस टीमें अब युवती व आरोपितों को तलाशने में जुटी है।

Tags

Next Story