रोहतक में कार सवारों ने की दबंगई : कुल्फी बेचने वाले को 500 मीटर तक घसीटा, लूटपाट कर धमकी देकर हुए फरार

हरिभूमि न्यूज रोहतक
बजरंग भवन फाटक के पास कार सवारों ने खूब दबंगई दिखाई। कुल्फी बेचने वाले व्यक्ति को कार के अंदर खींचकर उसे 500 मीटर तक घसीट डाला। आरोपित उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मामले के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के सरिया माफी गांव का रहने वाला लाल कुंवर शहर की झंग कालोनी में रहता है। वह कुल्फी की रेहड़ी लगाता है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात करीब पौने 12 बजे वह बजरंग भवन फाटक के पास रेहड़ी लेकर खड़ा हुआ था। तभी वहां पर एक स्विफ्ट कार आई। कार चालक ने कुल्फी का रेट पूछ। इस दौरान जब दुकानदार गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे युवक के पास आकर खड़ा हुआ, तभी कार में बैठे युवक ने उसे गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने कार चला दी वे। कार सवार काफी दूर तक दुकानदार घसीटते हुए ले गए। करीब 500 मीटर जाने के बाद आरोपितों ने कार रोक ली। इसके बाद आरोपितों ने उससे मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए।झगड़े के दौरान दुकानदार को काफी चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से दुकानदार भयभीत है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करवाई शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिली हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। - हरपाल सिंह सिविल लाइन एसएचओ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS