जींद में कार सवार युवकों ने पशु व्यापारियों से पौने चार लाख रुपये लूटे, छह पर केस

हरिभूमि न्यूज. जींद
नरवाना के हनुमान मंदिर के निकट बीती रात कार सवार युवकों ने असलहा के बल पर कैंटर के शीशे तोड पशु व्यापारियों से पौने चार लाख रुपये की नगदी लूट ली। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने पशु व्यापारियों की शिकायत पर अज्ञात छह लोगों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। गांव लालोदा फतेहाबाद निवासी दर्शन, सतपाल, राजा, बिट्टू पशुओं का व्यापार करते है। बीती रात सभी लोग यूपी में कटड़ों को बेचकर कैंटर से घर वापस लौट रहे थे। कैंटर पर गांव गैबीपुर निवासी संदीप चालक था।
देर रात को जब वे नरवाना से टोहाना की तरफ जा रहे थे तो हनुमान मंदिर के निकट पीछे से आई तेजरफ्तार कार ने कैंटर का रास्ता रोक लिया। इससे पूर्व चालक संदीप कुछ समझता युवकों ने रॉड तथा डंडों से वार कर कैंटर के शीशे तोड डाले और तेजधार हथियारों के बल पर कैंटर में सवार पशु व्यापारियों को काबू कर लिया। लूटेरे युवकों ने व्यापारियों से तीन लाख 76 हजार रुपये की राशि लूट ली और फरार हो गए। घटना के दौरान दो व्यापारी कैंटर के पिछले हिस्से में सोए हुए थे। लूट की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा सीआइए स्टाफ मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पशु व्यापारियों की शिकायत पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुख्ता थी जानकारी, साइबर सैल से ली सहायता
जिस प्रकार से पशु व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ जाहिर है कि लूटेरे युवकों को पशु व्यापारियों तथा उनके रूट के बारे में पूरी जानकारी थी। जिसके आधार पर पशु व्यापारियों को निशाना बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सैल की सहायता से मोबाइल टावरों के डंप उठाए हैं। ताकि लूटेरों तथा अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में सुराग लगाया जा सके। वहीं शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि वारदात के दौरान कैंटर में पांच लोग सवार थे। जबकि कार सवार लूटेरों की संख्या छह थी। असलहा के बल पर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विभिन्न एंगलों से जांच शुरु कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS