हिसार : गैंगवार में दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, रोहतक के थे दोनों मृतक

नारनौंद ( हिसार )
गांव पुट्ठी-समैण में गैंगवार के चलते दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश निशाना बनाए जाने वाली कार का काफी पीछे से पीछा कर रहे थे। हमलावरों ने मृतकों की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दोनों मृतक रोहतक के गांव निंदाना के रहने वाले अमित तथा संदीप हैं। फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। गैंगवार की वजह गब्दू गैंग तथा डीसी गैंग के बीच आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार डीसी उर्फ संदीप जो कि जेल में बंद है। उसके इशारे पर पहले भी अमित पर गोलियां चलाई गई थी और अब भी उसी के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव निंदाना में बदमाशों के बने दो गैंग में रंजिश चल रही है। दोनों तरफ से एक दूसरे के साथियों पर पहले भी जानलेवा हमले हुए हैं। रविवार सुबह अमित तथा संदीप गाड़ी लेकर बाहर निकले थे। इस बीच खबर पाकर दूसरे गैंग के गुर्गों ने वापसी पर उनकी गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया और पुट्ठी-समैण के समीप बदमाशों ने अमित तथा संदीप की गाड़ी को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बास पुलिस ने मौके से गोलियों के 16 खाली खोल तथा 2 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृतकों पर भी हत्या प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हैं।
मुंढाल से पीछा कर रहे थे
बताया जाता है कि अमित तथा संदीप को अपने दुश्मनों के पीछा किए जाने की भनक जीटी रोड पर स्थित गांव मुंढाल के समीप लग गई थी। गाड़ी चालक अमित ने खुद की तथा अपने साथी की जान बचाने के लिए गाड़ी को तेजी से दौड़ाया, लेकिन दूसरे गैंग के लोग अपनी स्विफ्ट गाड़ी से उनकी वैगनआर गाड़ी का पीछा करते रहे। मुंढाल से जींद रोड की तरफ आने के बाद गांव पुट्ठी समैण के पास पीछा कर रहे बदमाशों ने वैगनआर में सवार दोनों युवकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया गया कि फायरिंग के दौरान चालक संदीप को गोली लगने पर उनकी गाड़ी सड़क किनारे उतर गई। इसके बाद बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। संदीप ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर दम तोड़ दिया। वहीं, अमित गाड़ी रूकने पर खेतों की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने उसे भी घेरकर गोलियों से ढेर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत व डीएसपी राजसिंह लालका, डीएसपी जुगल किशोर भी पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम डॉ जयदीप सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
एक माह पहले भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि एक महीना पहले भी अमित पर गांव निंदाना गांव में ही शराब के ठेके पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। उस दिन हुए हमले में अमित बाल-बाल बच गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS