ट्रक की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर

ट्रक की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर
X
खनक निवासी नवीन, सुशील, बिंदर तथा बुटाना निवासी साहिल अल्टो कार में सवार होकर डाबड़ा चौक के समीप से गुजर रहे थे। तभी ट्रक ने ट्रक मारी दी।

हिसार : डाबड़ा चौक के समीप बुधवार की अर्धरात्रि के बाद हुए एक सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार खनक निवासी नवीन, सुशील, बिंदर तथा बुटाना निवासी साहिल अल्टो कार में सवार होकर डाबड़ा चौक के समीप से गुजर रहे थे। बताया जाता है कि रात्रि करीब 2:00 बजे ट्रक चालक ने अल्टो कार को टक्कर मारी। इसके चलते ऑल्टो में सवार नवीन की मौत हो गई तथा बाकी अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Next Story