कार लूटने के आरोपी ने जेल में फंदा लगा की आत्महत्या, तीन दिन पहले ही भेजा था जेल

कार लूटने के आरोपी ने जेल में फंदा लगा की आत्महत्या, तीन दिन पहले ही भेजा था जेल
X
उधर परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उनके बेटे की साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

पिता-पुत्र पर फायरिंग कर कार लूटने वाले नाजिर गिर ने अंबाला सेंट्रल जेल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। तीन दिन पहले ही उसे रिमांड के बाद जेल भेजा गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। उधर परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उनके बेटे की साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

पंजाब के पटियाला के रहने वाले नाजिरगिर ने तीन जुलाई को अंबाला-मानकपुर रोड पर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसने यहां अपनी जमीन देखने आए भाजपा के गुलशन भाटिया व उसके बेटे पारस भाटिया को गोली मारकर उनकी आई-20 कार लूट ली थी। फायरिंग की वजह से पिता-पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी नाजिरगिर लूटी गई कार के साथ काबू कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने पंजाब में भी ऐसी दो वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली थी। रिमांड के बाद उसने 13 जुलाई को जेल भेजा गया था। शुक्रवार को नाजिर गिर ने अंबाला सेंट्रल जेल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बलदेव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story