महिलाओं को कार द्वारा रौंदने का मामला : गुस्साए लोगों ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे किया जाम, रखी ये मांग

महिलाओं को कार द्वारा रौंदने का मामला : गुस्साए लोगों ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे किया जाम,  रखी ये मांग
X
शव को रख कर नेशनल हाईवे पर जाम लगाए जाने की सूचना पाकर डीएसपी जगत सिंह, डीएसपी रवि खुंडिया लोगों के बीच पहुंचे और समझा बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन परिजन मांगों पर अड़े रहे।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव डूमरंखा कैची मोड़ पर तेजरफ्तार कार द्वारा रौंदे जाने से दो महिलाओं की मौत व दो युवतियों के घायल होने से खफा परिजनों ने शनिवार को नरवाना के विश्वकर्मा चौंक पर जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि गाड़ी चालक के साथ-साथ उसके बगल में बैठे व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता, डीसी रेट की नौकरी, सदर थाना प्रभारी तथा मामले के जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जाम लगने की सूचना पाकर डीएसपी जगत सिंह, रवि खुंडिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल जींद-पटियाला नेशनल हाईवे बाधित है।

गांव डूमरखां कलां के निकट कैची मोड़ पर तेजरफ्तार कार द्वारा रौंदे जाने के कारण बाबा कुंडी निवासी सावित्री व निर्मला की मौत हो गई थी जबकि उनकी बेटी चांदनी व कोमल घायल हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए और चालक के साथ बैठे व्यक्ति को नामजद करने की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने सदर थाना प्रभारी तथा जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। खफा परिजन मृतका निर्मला के शव को विश्वकर्मा चौक पर ले गए और जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। वहां पर परिजनों ने मृतकों के परिजनों को डीसी रेट की नौकरी तथा आर्थिक सहायता की मांग भी कर डाली।


सदर थाना प्रभारी तथा मामले के जांच अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। शव को रख कर नेशनल हाईवे पर जाम लगाए जाने की सूचना पाकर डीएसपी जगत सिंह, डीएसपी रवि खुंडिया लोगों के बीच पहुंचे और समझा बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन परिजन मांगों पर अड़े रहे और शव को उठाने तथा जाम खोलने से मना कर दिया।

Tags

Next Story