सावधान! इंपोर्टेड के नाम पर बिक रहा नकली डीजल

हिसार। अगर आप डीजल वाहन चालक (Vehicle driver) हैं तो सावधान हो जाइए इन दिनों इंपोर्टेड डीजल के नाम पर वाहन चालकों को कम रेट पर नकली डीजल (Fake Diesel) खुले बाजारों में बेचा जा रहा है। असल में यह डीजल फैक्ट्री, शिपमेंट आदि में प्रयोग करने के लिए तैयार किए गए केमिकल बेस्ड (Chemical Based) है। यह डीजल न केवल आपके वाहन को क्षति पहुंचा सकता है, साथ ही पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है।
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस नकली डीजल के प्रति वाहन चालकों को सचेत करते हुए इसका कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसी मुद्दे को लेकर एसोसिएशन की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में केमिकल बेस्ड नकली डीजल को वाहनों में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने वालों और इसे बेचने वालों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष सलेमगढ़ ने चेताया कि ऐसे डीजल का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही इस तरह का गैरकानूनी कारोबार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने के लिए जल्द उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जाएगी।
बैठक में एसोसिएशन के जिला सचिव अजय खरींटा, प्रदेश सचिव नकुल अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व जिला प्रधान आनंद गोयल, संजू गोयल, मुनीष देव, दिनेश गुप्ता, रवि रतन, प्रमोद गोयल, उमेश जैन, कुलदीप सिंह कंवर, पुनीत भल्ला, अनुज सैनी, प्रतीक गोदारा, नीरज ढींगरा, सौरभ राजलीवाला, हेमंत ढींगरा, अंकुर श्योराण, भरत गुप्ता आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS