सावधान! ताला चाबी ठीक करवाने के नाम पर हो रहीं चोरी की वारदातें

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
ताला चाबी ठीक करवाने के नाम पर चोरों ने शहर में चोरियों का नया पैंतरा शुरू कर दिया है। चोर ताले ठीक करने के नाम पर घरों में घुसते हैं और गृहणियों को सामान लाने दूसरे कमरे में भेज देते हैं, पीछे से नकदी व हाथ साफ कर लेते हैं। कल्याण नगर में इस प्रकार की वारदात सामने आई है। पीडि़ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत मेें कल्याण नगर निवासी वीना तनेजा ने बताया कि दो व्यक्तियों ने ताला चाबी ठीक करवाने की गली में आवाज आई तो मैने अपनी अलमारी का ताला ठीक करने को कहा। एक व्यक्ति अलमारी को ठीक करने लगा और दूसरा व्यक्ति उसके साथ बैठ गया। वह स्वयं भी साथ में पड़े सोफे पर बैठ गई। थोड़ी देर बाद उन्होंने सफाई के लिए पुराना कपड़ा मांगा और वह बाहर रसोई से कपड़ा लेने चली गई। कुछ देर बाद उन्होंने सरसों या मशीन का तेल और रुई मांगी तो वह दूसरे कमरे से तेल और रुई भी ले आई। इस बीच उन्होंने सेफ में से चुपचाप 100-100 के नोटों की दो गड्डिया निकाल कर 20,000 रुपये अपने बैग में डाल लिए।
वीना तनेजा ने बताया कि उन्होंने कहा कि ताले में तेल डाल दिया है और 10-15 मिनट बाद इसकी जर साफ हो जाएगी उसके बाद ही ताला खोलना। मैंने कहा कि आप पहले मुझे अपनी अलमारी चेक करने दो। चोरों ने जानबूझ कर ताले में चाभी फंसाकर आधी चाभी को ताले के अंदर तोड़ दिया और कहा कि चाभी ताले में टूट गई है और अभी अलमारी नही खुलेगी। हम 1 घंटे बाद वापस आकर नई चाभी लगा देंगे। उसके बाद देर सांय तक वे वापस नहीं आए। शाम को उनके पति पवन तनेजा घर पर आए और उन्होंने पुराने फाटक से दूसरा कारीगर बुलवाकर अलमारी को ठीक करवाया। अलमारी में से 20,000 रुपये गायब मिले। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। गीता भवन चौकी इंचार्ज ने तफ्तीश के लिए आईओ सुल्तान सिंह को मौके पर भेजा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS