कांग्रेस नेता जयप्रकाश की गाड़ी का शीशा तोड़ने पर केस दर्ज, आदमपुर उपचुनाव मतगणना के बाद किया था हमला

कांग्रेस नेता जयप्रकाश की गाड़ी का शीशा तोड़ने पर केस दर्ज, आदमपुर उपचुनाव मतगणना के बाद किया था हमला
X
जयप्रकाश ने आरोप लगाया था कि 6 नवंबर को मतगणना के बाद जब वे समर्थकों के साथ गाड़ी में महाबीर स्टेडियम के सामने से जा रहे थे तो स्टेडियम के सामने बिश्नोई समर्थकों तथा अन्यों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था।

हिसार। महाबीर स्टेडियम के सामने बीच रास्ते में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के बाद महाबीर स्टेडियम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी रोककर गाड़ी का शीशा तोडऩे के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। यह केस कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने आरोप लगाया था कि 6 नवंबर को मतगणना के बाद जब वे अपने समर्थकों के साथ गाड़ी में सवार होकर महाबीर स्टेडियम के सामने से जा रहे थे तो स्टेडियम के सामने बिश्नोई समर्थकों तथा अन्यों द्वारा उनकी गाड़ी को घेर लिया गया। इस दौरान अचानक साजिश के तहत लोहे की रॉड, लाठ डंडों से हमला किया गया। हमलावरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिए और गाड़ी में बैठे कांग्रेस नेता सूबेसिंह को चोटें लगी। जयप्रकाश ने अपनी शिकायत पुलिस ने भीड़ में शामिल कुछ हमलावारों के नाम भी लिखकर दिए थे। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद केस तो दर्ज किया है, लेकिन अज्ञात पर किया। पुलिस इस मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल वीडियो की जांच कर मामले की छानबीन करेगी कि हमलावरों में कौन-कौन शामिल है

Tags

Next Story