Farmers Protest : सिरसा में एसएचओ की शिकायत पर 12 हजार किसानों पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। डबवाली शहर पुलिस पंजाब के किसानों द्वारा डबवाली में लगे बेरिकेड्स को तोड़कर दिल्ली पहुंचने के बाद जागती नजर आई। शहर थाना में बेरिकेड्स तोडऩे वाले इन 10 से 12 हजार किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना प्रभारी की शिकायत पर ही केस दर्ज किया गया है।अभी तक पुलिस की एफआईआर में कोई भी नामजद नहीं है, बल्कि अज्ञात लोगों दिखाए गए हैं। अब पुलिस पहचान के बाद ही इन पर कार्रवाई करेगी।
बता दें कि बीते दिवस पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से बार्डर एरिया में नाकेबंदी की गई थी। बठिंडा से सिरसा जिला में प्रवेश करने वालों को रोकने के लिए भी डबवाली में बठिंडा रोड पर बेरिकेड्स लगाए गए थे। लेकिन हजारों लोगों की भीड़ ने बेरिकेड्स तोड़ डाले।थाना प्रभारी ईश्वर सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि 10-12 हजार लोगों ने बेरिकेड्स तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जिसमें पंजाब के लोग व किसान नेता शामिल थे।
शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, पुलिस कर्मियों को अपना काम नहीं करने दिया। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी एक्ट का भी उल्लंघन किया। शहर डबवाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 149, 332, 353, 186, 188, 427, महामारी एक्ट की धारा-3 व पब्लिक प्रोपर्टी डैमेज एक्ट की धारा-3 के तहत मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS