फर्जी दस्तावेजाें से 12वीं पास करने वाले 129 'मुन्ना भाई' पर केस दर्ज, स्कूल संचालकों पर भी होगी कार्रवाई

फर्जी दस्तावेजाें से 12वीं पास करने वाले 129 मुन्ना भाई पर केस दर्ज, स्कूल संचालकों पर भी होगी कार्रवाई
X
हरियाणा बोर्ड द्वारा इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द घोषित करते हुए इनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है।

नरेश पंवार : कैथल

हरियाणा प्रदेश के सैकड़ों युवकों को मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से 12वीं की नियमित परीक्षा देना उस समय महंगा पड़ गया जब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने इनकी पहचान करते हुए फर्जी मुन्ना भाई के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। ऐसे मुन्ना भाई युवाओं की संख्या 129 बताई गई है जिन्हें प्रदेश के 92 विद्यालयों द्वारा दसवीं के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया।

अब यह मुन्ना भाई 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से 12वीं की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था लेकिन इससे पहले ही जब इनके प्रमाणपत्रों की जांच करवाई गई तो वे फर्जी पाए गए। इसे लेकर बोर्ड द्वारा इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द घोषित करते हुए इनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है। कैथल पुलिस को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव द्वारा ऐसे पांच युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने बारे लिखा गया है। इन हवाओं में अमन निवासी कैलरम, अंकित निवासी हजवाना, मनीष गोयल निवासी चंदाना गेट कैथल, देवेंद्र निवासी नयाना, आशीष जांगड़ा निवासी नूरु खेड़ी जिला करनाल शामिल हैं।

स्कूलों में बने 12वीं के नियमित विद्यार्थी

मजे की बात यह भी है कि इन प्रमाणपत्रों के आधार पर इन विद्यार्थियों ने विभिन्न स्कूलों में दाखिला पा लिया। किसी भी स्कूल संचालक ने इन विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जहमत नहीं उठाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव द्वारा बताया गया है कि अप्रैल 2021 में महामारी के कारण शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था। वरिष्ठ माध्यमिक वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2021 में शामिल होने वाले विद्यालयी परीक्षार्थी जिनके द्वारा माध्यमिक परीक्षा अन्य राज्य बोर्डों से पास की गई थी ऐसे विद्यालय परीक्षार्थियों की परीक्षा की पात्रता से संबंधित दस्तावेज चेक किए गए। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ परीक्षार्थियों के दसवीं के प्रमाण पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के समकक्ष नहीं है अर्थात यह प्रमाण पत्र फर्जी बनवाए गए हैं।

आखिर कहां से आए फर्जी प्रमाण पत्र

बोर्ड द्वारा यह भी कहा गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश के समय परीक्षा का पात्रता से संबंधित दस्तावेज चैक करने उपरांत ही प्रवेश दिया जाना चाहिए था जो कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया द्वारा चेक नहीं किया गया जो कि गलत है। जांच का विषय है खास बात यह भी सामने आई कि माध्यमिक या दसवीं के फर्जी प्रमाण पत्र परीक्षार्थियों को किसने मुहैया करवाए तथा किसके माध्यम से मिले ऐसे माध्यमों का पता करना कराना और उन पर रोक लगाना आवश्यक है क्योंकि इससे परीक्षार्थियों के आर्थिक शोषण के साथ-साथ उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया गया है। यह भी कहा गया है कि लालच के चलते ऐसे माध्यमों का शिकार हुए छात्र भी दोषी हैं क्योंकि इन्हीं के कारण ऐसे माध्यमों को बढ़ावा मिल रहा है।

जांच शुरू

मामले के जांच अधिकारी एसआई विजय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिकार इन विद्यार्थियों तक ये प्रमाण पत्र किसके माध्यम से पहुंचे।

यूं कहते हैं आंकड़े

बोर्ड का नाम - फर्जी प्रमाण पत्र वाले युवाओं की संख्या

हरियाणा काउंसिल ऑफ ओपन स्कूलिंग - 26

उत्तर प्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड - 34

सेकेंडरी एजुकेशन ऑफ ड्टिावानी हरियाणा - 01

ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान - 02

उर्दू एजुकेशन बोर्ड नई दिल्ली - 02

हरियाणा स्टेट ओपन बोर्ड आफ स्कूलिंग - 01

काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मोहाली - 04

राजकीय इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग उत्तर प्रदेश लखनऊ - 04

यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन लखनऊ - 01

बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन दिल्ली - 01

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली - 01

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड - 01

बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन पटना - 04

बोर्ड ऑफ स्कूल टेक्निकल - 01

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली - 01

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश - 01

सेंट्रल बोर्ड ऑफ हाई एजुकेशन इंटरमीडिएट एजुकेशन - 01

काउंसिल ऑफ ओपन स्कूल एजुकेशन राजस्थान - 01

काउंसिल ऑफ स्कूल टेक्निकल एजुकेशन भिंड एमपी - 01

इंडियन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन - 1

इंदिरा गांधी बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन दिल्ली - 05

इंटरमीडिएट काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली - 01

झारखंड स्टेट ओपन स्कूल रांची - 18

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन - 01

मुंबई हिंदी विद्यापीठ - 01

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र - 01

रूरल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग - 07

शंघाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी - 03

दी सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली - 01

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली - 01

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ हाई स्कूल इंटरमीडिएट एजुकेशन देहरादून - 01

Tags

Next Story