फर्जी कागज तैयार कर बेची जीप, नोटरी, स्टाम्प वैंडर और डिलिंग क्लर्क सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज

फर्जी कागज तैयार कर बेची जीप, नोटरी, स्टाम्प वैंडर और डिलिंग क्लर्क सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज
X
पीड़ित मदनलाल ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत की, जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

जीप के फर्जी कागजात तैयार करवाकर उसे बेचने के मामले में गृहमंत्री अनिल विज को दी शिकायत के बाद फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के अलावा नोटरी, स्टाम्प वेंडर व एसडीएम कार्यालय के डिलिंग क्लर्क के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में भट्टूखुर्द निवासी मदनलाल ने कहा कि उसने अपनी जीप को अपने दामाद बलबीर सिंह निवासी गांव फतेहगढ़, हनुमानगढ़ को दे रखी थी। बलबीर सिंह की 24 मई 2021 को मौत हो चुकी है। उसके बाद यह जीप बलबीर के पास सतबीर के कब्जे में थे। अब जब उसने अपनी जीप वापस मांगी तो सतबीर आनाकानी करने लगा और जीप वापस नहीं लौटाई। इसके बाद उसने आरटीआई लगाई फतेहाबाद अथोरिटी से उक्त गाड़ी के कागजात निकलवाए तो पता चला कि सतबीर सिंह ने अरविन्द्र निवासी एमसी कालोनी फतेहाबाद, लवप्रीत सिंह निवासी फतुहीवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब, नोटरी पब्लिक जिसने मदनलाल का ब्यान हल्फिया अटेस्ट किया, स्टाम्प वेंडर व एसडीएम ऑफिस फतेहाबाद के डिलिंग क्लर्क के साथ मिलकर गाड़ी के फर्जी दस्तावेज तैयार करके यह गाड़ी अरविन्द्र के नाम करवा दी है जबकि उसने यह गाड़ी किसी को नहीं बेची थी और ना ही किसी दस्तावेज पर साइन किए थे।

इस बारे मदनलाल ने पहले हुडा पुलिस चौकी में शिकायत दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दी जिस पर एसपी ने सिटी थाना एसएचओ को आगामी कार्यवाही हेतु भेज दिया गया। मदनलाल ने आरोप लगाया कि बाद में हुडा पुलिस चौकी ने भी यह मामला उनके अधीन न होने की बात कहकर वापस भेज दिया। इस पर मदनलाल ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत की, जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Tags

Next Story