सिरसा में नेशनल हाईवे जाम करने वाले 800 किसानों पर केस दर्ज

सिरसा में नेशनल हाईवे जाम करने वाले 800 किसानों पर केस दर्ज
X
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब पुलिस वीडियोग्राफी के माध्यम से इन किसानों की पहचान करेगी। वहीं किसान नेता बोले कि मुकदमों से नहीं डरेंगे कोई हाथ डाल कर तो दिखाए।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

पुलिस ने दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के मामले में करीबन 800 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। किसानों के खिलाफ यह केस जिला के बड़ागुढ़ा, सदर डबवाली, सिविल लाइन थाना सिरसा व डिंग पुलिस थाना में दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक रोड जाम के दौरान लोगों को तकलीफ हुई। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को किसान नेताओं ने देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए पांच साथियों की रिहाई की मांग को लेकर जिला के भावदीन व खुइयामलकाना टोल प्लाजा के अलावा पंजुआना के नजदीक प्रात: 10 से लेकर 12 बजे तक दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया था।

22 जुलाई को गिरफ्तार पांच साथी जमानत मिलने के बाद लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे तो किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के मामले में अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अब इस संबंध में हाईवे जाम करने के मामले में शामिल किसानों के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं। हालांकि सिविल लाइन थाना में नेशनल हाइवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि लघुसचिवालय के बाहर बरनाला रोड पर धरनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सिविल लाइन थाना पुलिस ने 300 से 400, डबवाली सदर थाना में 100 से 125, डिंग थाना में 150 तथा बड़ागुढ़ा थाना में 250 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। अभी तक चारों अफआईआर में कोई भी नामजद नहीं है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब पुलिस वीडियोग्राफी के माध्यम से इन किसानों की पहचान करेगी।

उधर, हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि किसानों को मुकदमों का डर नहीं है। पुलिस ने सरकार के दबाव में किसानों को डराने, दबाने व झुकाने के लिए इससे पहले कई मुकदमे दर्ज कर रखे हैं, लेकिन किसानों का आंदोलन अब भी बेझिझक जारी है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर किसी भी किसान की गिरफ्तारी हुई तो प्रदेश के सभी थानों का घेराव किया जाएगा।


Tags

Next Story