आठ पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज, कोविड केयर सेंटर से फरार बंदी का सुराग नहीं

आठ पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज, कोविड केयर सेंटर से फरार बंदी का सुराग नहीं
X
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में बनाए कोविड केयर सेंटर सोमवार रात को आठ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बंदी रात को केयर सेंटर से फरार हो गया था। मंगलवार सुबह एएसआइ वीरेंद्र ने बंदियों की हाजिरी ली तो उस दौरान नीटू गायब मिला था।

गोहाना : गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में बनाए कोविड केयर सेंटर से फरार हुए विचाराधीन बंदी के मामले में उस समय ड्यूटी पर तैनात आठ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया। दूसरी तरफ आरोपित की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी लेकिन फरार बंदी का दूसरे दिन बुधवार को सुराग नहीं लग पाया।

चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश निवासी नीटू सोनीपत जेल में बंद था। जेल प्रशासन ने बंदियों के कोरोना के टेस्ट करवाए थे। कोरोना संक्रमित मिलने पर आरोपित नीटू को 20 नवंबर को महिला विश्वविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में दाखिल करवाया गया था। यहां पर अन्य बंदी भी दाखिल हैं। उनकी निगरानी के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

सोमवार रात को आठ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बंदी रात को केयर सेंटर से फरार हो गया था। मंगलवार सुबह एएसआइ वीरेंद्र ने बंदियों की हाजिरी ली तो उस दौरान नीटू गायब मिला था। पुलिस ने एएसआइ वीरेंद्र की शिकायत पर नीटू के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी के साथ उनकी शिकायत पर महिला थाना खानपुर कलां में पुलिस कर्मचारी ईएचसी रमेश, नरेंद्र, सुनील, कुलदीप, सुरेंद्र, हवलदार सोमबीर, वीरेंद्र, अजय के खिलाफ भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार बंदी को पकडऩे के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया।

Tags

Next Story