केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज
X
अपने आप को फौजी बताने वाले ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें वह न सिर्फ केंद्रीय मंत्री को गाली दे रहा है, बल्कि उनको व उनके परिवार को गोली मारने की धमकी भी दे रहा है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को गोली मारने की धमकी देने वाले अज्ञात फौजी पर मॉडल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अपने आप को फौजी बताने वाले ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें वह न सिर्फ केंद्रीय मंत्री को गाली दे रहा है, बल्कि उनको व उनके परिवार को गोली मारने की धमकी भी दे रहा है। केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हालांकि अभी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल, चार दिन पूर्व सेना के एक जवान का वीडियो रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे अहीरवाल में तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो में जवान ने बताया था कि उसके भाई को कोरोना हुआ है तथा हालत खराब है। उसे अपने छोटे भाई के लिए रेवाड़ी में कहीं पर भी ऑक्सीजन नहीं मिली। ऐसे में उसे गुरुग्राम से 70 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर लेना पड़ा। इतना बताने के बाद संबंधित जवान ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जवान ने अपनी भड़ास निकालते हुए वीडियो में राव इंद्रजीत सिंह व उनके पूरे परिवार को गोली मारने तक की धमकी दी। इस वीडियो को तेजी से कुछ लोगों द्वारा वायरल भी किया जा रहा है।

जवान ने वीडियो में अपना नाम नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूरत स्पष्ट हुआ है कि वह रेवाड़ी जिले का ही रहने वाला है। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के निजी सचिव विक्रम सिंह ने थाना में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। निजी सचिव का कहना है कि संबंधित व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके तथा वीडियो वायरल करके केंद्रीय मंत्री की छवि को खराब किया है। मॉडल थाना पुलिस ने आइटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी आरोपित की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही इस साजिश में शामिल आरोपितों का पर्दाफाश कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा। -सुरेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, मॉडल टाउन थाना।

Tags

Next Story