सोनीपत सिविल अस्पताल के पांच डॉक्टरों पर केस दर्ज, लगे थे ये आरोप

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
शहर के सेक्टर-27 थाना में सामान्य अस्पताल के पांच चिकित्सकों के खिलाफ गलत एमएलआर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले में जिस चिकित्सक ने पहले एमएलआर की थी उस पर शिकायतकर्ता ने एतराज जताया था। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया था। परंतु अब इनकी जांच को भी गलत बताया गया और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने एडीए की राय के बाद यह कार्रवाई की।
गांव हरसाना कलां के अशोक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी कि 29 दिसंबर 2017 की शाम साढ़े छह बजे आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उसके ताऊ रणधीर सिंह की हत्या कर दी तथा भाई मनोज के सिर में तेजधार हथियारों से चोट मारी थी। जिसकी एमएलआर चिकित्सक ने 29 दिसंबर 2017 को की थी। उसने आरोप लगाया कि भाई की एमएलआर, मिलीभगत करके तैयार करवाई गई। उन्होंने एसपी को शिकायत देकर दोबारा मेडिकल करवाने की मांग की थी। इसके बाद सिविल सर्जन के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड ने भाई की दोबारा मेडिकल जांच की। जिसमें जो चोट पहले 3 एक्स 0.5 सेंटीमीटर पहले मेडिकल में दिखाई थी दोबारा जांच में उन चोटों की लंबाई 10.5 सेंटीमीटर पाई गई।
चोट भी 1 की बजाए 4 मिली थी। आरोप लगाया था कि झूठे दस्तावेज बनाकर आरोपितों की मदद करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने एडीए (एसिस्टेंट डिस्ट्रक्टि अटार्नी) की राय ली। जिन्होंने पहले चिकित्सक की रिपोर्ट को सही पाया। उसके आधार पर अब तत्कालीन पांच चिकित्सकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले में शिकायतकर्ता अशोक का कहना है कि मामले में पहले मेडिकल करने वाली चिकित्सक की शिकायत दी थी। उनकी शिकायत पर पुलिस मेडिकल पैनल के चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा कैसे दर्ज कर सकती है। वह इसे लेकर एसपी से मिलेंगे और न्यायालय में भी शिकायत करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS