भीमराव अम्बेडकर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी : फतेहाबाद डीसी के पीए, रिटायर्ड नायब तहसीलदार और एमएलसी पर केस दर्ज

फतेहाबाद।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद उपायुक्त के पीए ऋषिराज, रिटायर्ड नायब तहसीलदार सुरजाराम हुड्डा व एमएलसी एसडीएम कार्यालय फतेहाबाद अजमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में गांव भिरड़ाना निवासी भूषण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में भूषण कुमार ने कहा कि गत 15 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रिकार्डिंग सुनी, जिसमें सुरजाराम हुड्डा, ऋषिराज और अजमेर सिंह आपस में फोन पर बातचीत कर रहे थे और कह रहे थे कि बाबा साहब की प्रतिमा को जेसीबी से उखाड़ कर फैंक देंगे। इन लोगों ने दलित समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कर गैर अनुसूचित जाति के लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का काम किया है। जब उन्होंने लघु सचिवालय में यह रिकार्डिंग सुनी तो इसस हमारी जातिय व सामाजिक भावनाएं आहत हुई। इन लोगों की यह बातचीत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS