जनस्वास्थ्य विभाग में हंगामा कर अधिकारियों को धमकाने वाले ठेकेदार पर केस दर्ज

फतेहाबाद। जनस्वास्थ्य विभाग में बिलों को लेकर हंगामा करने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग ने कहा है कि गत दिवस जब वे उपमंडल अभियंता दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता बलविन्द्र सिंह व संदीप बलकारा के साथ मंडल कार्यालय में मीटिंग कर रहे थे तो उसी समय दोपहर करीब पौने 2 बजे ओंकार सिंह उर्फ राय सिंह ठेकेदार निवासी सुचान कोटली उनके ऑफिस में आया और शहर के धर्मशाला रोड से तुलसी दास चौक तथा व शहर के अन्य क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने के कार्य के सैकिण्ड व रनिंग बिल पास करने के लिए दबाव बनाने लगा।
इस पर उन्होंने जब ठेकेदार को उक्त कार्य के निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने बारे कहा तो ठेकेदार ओंकार सिंह ने अधिकारियों के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने अधिकारी को सारे काम छोड़कर पहले उसके बिल पास करने को कहा और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए धमकी दी कि ऑफिस से बाहर निकलते ही उसे जान से मरवा देगा। इस पर अधिकारी ने इस बारे पुलिस को सूचना दी और कहा कि इससे पहले भी वह इस कार्यालय में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS