कोविड से मरी युवती, अब दुष्कर्म का केस दर्ज, किसान आंदोलन में बंगाल से आई थी

कोविड से मरी युवती, अब दुष्कर्म का केस दर्ज, किसान आंदोलन में बंगाल से आई थी
X
चार युवकों व उनका साथ देने वाली दो महिलाओं पर आरोप है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

किसान आंदोलन में आई पश्चिम बंगाल की युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। अब मृतका के पिता ने आंदोलन में शामिल रहे कुछ लोगों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर सिटी थाने में अपहरण, दुष्कर्म, 120-बी की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। चार युवकों व उनका साथ देने वाली दो महिलाओं पर आरोप है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की निवासी 25 वर्षीय युवती गत 11 अप्रैल को टीकरी बॉर्डर पर आई थी। तबीयत बिगड़ने पर 25 अप्रैल की रात को उसे लाइनपार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसका कोविड का ईलाज चल रहा था। गत 30 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया था। तब आंदोलन में आए कुछ युवकों द्वारा उसके साथ गलत हरकत करने की चर्चा तो चली थी, लेकिन परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी। अब युवती की मौत के कई दिन बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके पिता ने बीती देर रात को सिटी थाने में शिकायत दी।

शिकायत में कहा गया है कि आंदोलन में शामिल कुछ लोगों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। दो महिलाएं भी इस साजिश में शामिल रहीं। इस शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अनूप, अनिल, अंकुश, जगदीश आदि पर आरोप है। वहीं दो महिलाओं पर साजिश का आरोप है। आरोपित अनूप व अन्य किसान किसान सोशल आर्मी से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर ये तर्क दे रहे हैं कि उन्हें व आंदोलन को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें की जा रही है। जांच में सब साफ हो जाएगा। अब असल हकीकत क्या है, ये जांच का विषय है।

जांच शुरू कर दी गई

युवती के पिता ने शनिवार की रात को शिकायत दी थी। केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इसमें डीएसपी बहादुरगढ़, तीन इंस्पेक्टर, साइबर सैल आदि शामिल हैं। जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।- विजय कुमार, एसएचओ, सिटी थाना बहादुरगढ़


Tags

Next Story