ब्रांड के नाम पर नकली घड़ी बेचने के आरोप में केस दर्ज

बहादुरगढ़। शहर में अमेरिकन ब्रांड के नाम से नकली घड़ी बेचने का मामला सामने आया है। रेलवे रोड स्थित एक वॉच हाउस के संचालक पर ये आरोप है। आरोपित के खिलाफ कॉपी राइट तथा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत सिटी थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपित के पास से कुछ घडि़यां बरामद हुई हैं। मामले मंे जांच की जा रही है। मामला अमेरिकन वॉच ब्रांड फॉसिल से जुड़ा है। अपने स्तर पर जांच करने के बाद एंटी पायरेसी टीम ने पुलिस को इस संबंध मंे शिकायत दी है। शिकायतकर्ता रचना कपूर का कहना है कि वह एंटी पायरेसी ग्रुप सर्विस में जांच अधिकारी है।
फॉसिल कंपनी के नाम से नकली घड़ी बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का हमें अधिकार प्राप्त है। हमें सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ में रेलवे रोड पर स्थित राजेंद्र वॉच हाउस का मालिक हमारी आधिकारिक कंपनी फॉसिल ग्रुप के सदस्य ब्रांड एमके, फॉसिल, अरमानी, डीजल आदि के नाम से नकली घडि़यां बनाकर मार्केट बेच रहा है। इन नकली घडि़यों की बिक्री से कंपनी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा कंपनी और सरकार को भी नुकसान पहुंच रहा है।
यदि रेड की जाए तो दुकान से काफी मात्रा में नकली घडि़यां बरामद हो सकती हैं। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सिटी थाने में केस दर्ज हुआ। टीम ने दुकान पर जाकर रेड की। सिटी थाना प्रभारी जयभगवान सिंह का कहना है कि दुकान से घडि़यों के कुछ पैकेट बरामद हुए हैं। अभी मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS