Rohtak : व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने वाले पर केस दर्ज

Rohtak :  व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने वाले पर केस दर्ज
X
यह मामला भोपाल, गुजरात, तमिलनाडू, पंजाब, उतराखंड़ और हरियाणा से जुड़ा हुआ है। कई युवकों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) बनाया हुआ है। जिसके बाद मोबाइल नम्बर जांच के लिए पंचकूला पुलिस के पास भेजा गया। साइबर क्राइम पंचकूला द्वारा जांच की गई। जिसमें मोबाइल नम्बर का पता चला। वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

रोहतक। एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो (Porn video) वायरल होने का मामला सामने आया है। सिटी पुलिस (City police) ने पंचकूला क्राइम ब्रांच से आई जानकारी के बाद मोबाइल नम्बर मिलने पर जांच पड़ताल की। आरोपित शहर के इंदिरा कालोनी का रहने वाला है। वह अपने दोस्त के माेबाइल नम्बर का प्रयोग कर रहा है और गुुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

यह मामला भोपाल, गुजरात, तमिलनाडू, पंजाब, उतराखंड़ और हरियाणा से जुड़ा हुआ है। कई युवकों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसके बाद मोबाइल नम्बर जांच के लिए पंचकूला पुलिस के पास भेजा गया। साइबर क्राइम पंचकूला द्वारा जांच की गई। जिसमें मोबाइल नम्बर का पता चला। डिटेल खंगली तो नम्बर अजय के नाम पर मिला। अजय ने पुलिस को बताया कि यह नम्बर उनके पिता का है जिनकी दो साल पहले मौत हो चुकी है। अब यह नम्बर उसका दोस्त आशू प्रयोग करता हैै। उनकी आशू के साथ दोस्ती है। पुलिस ने आशू के माता पिता से पूछताछ की तो पता चला कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में दो माह से नौकरी करता है। आशू पर चाइल्ड पोनोग्राफी के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की रिपोर्ट सीबीआई को भी भेजी गई।

Tags

Next Story