Jind में ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर कोरोना पॉजिटिव पर मामला दर्ज

Jind में ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर कोरोना पॉजिटिव पर मामला दर्ज
X
जींद जिले में एक व्यक्ति की गत 14 जून को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) रिपोर्ट आई थी। जिसने बाहर सैंपल करवाए हुए थे, बावजूद इसके व्यक्ति ने अपनी सूचना को छुपाकर रखा और बाहर भी घुमता रहा।

जींद। कोरोना पॉजिटिव द्वारा ट्रेवलिंग हिस्ट्री छुपाए जाने तथा सही जानकारी न देने पर सफीदों थाना पुलिस ने मेडिकल आफिसर की शिकायत पर गांव बसीनी के एक पॉजिटिव व्यक्ति के खिलाफ महामारी फैलाने तथा दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सामान्य अस्पताल सफीदों की मेडिकल आफिसर अरूणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बसीनी निवासी एक व्यक्ति की गत 14 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसने बाहर सैंपल करवाए हुए थे, बावजूद इसके व्यक्ति ने अपनी सूचना को छुपाकर रखा और बाहर भी घुमता रहा। 16 जून को पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जब पॉजिटिव व्यक्ति से जानकारी जुटानी चाही तो उसने अपनी हिस्ट्री सही नहीं बताई और न ही नजदीकी कांटेक्ट के लोगों की सही जानकारी दी। व्यक्ति की लापरवाही के कारण कोरोना महामारी आगे फैल सकती थी और लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकती थी। सफीदों थाना पुलिस ने मेडिकल आफिसर अरूणा की शिकायत पर पॉजिटिव व्यक्ति के खिलाफ महामारी फैलाने तथा दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story