फौजी की पिटाई से मौत, तीन पर केस दर्ज, मृतक परिवार पर पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने का आरोप

हरिभूमि न्यूज : नारनौल (कनीना)
गांव झाड़ली में पति-पत्नी के आपसी विवाद बढ़ गया और शनिवार रात पत्नी के मायका पक्ष ने वहां आकर मारपीट की। इसमें महिला का पति संदीप फौजी व उसका परिजन घायल हो गए। कनीना अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां संदीप फौजी ने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढे़ नौ बजे घर पर कनीना थाना के तीन पुलिस कर्मचारी और बेटे संदीप का साला अनूप आया। इसी दौरान उनके पास चंद्रभान नामक पुलिस कर्मचारी का फोन आया जो थाने में तलब करने का दबाव बना रहा था। घर पर आए पुलिस कर्मी संदीप से बातें कर रहे थे। अनूप ने अपने भाई संदीप व पिता बाबूलाल को हालात की जानकारी दी तो वे अन्य 10 व्यक्तियों के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंच गए। उनके पास लाठी-डंडे, सरिया, चाकू व तेजधार हथियार थे। जिन्होंने आते ही परिवार पर हमला बोल दिया। बेटे संदीप को अनूप, संदीप व बाबूलाल सहित अन्य व्यक्तियों ने चारों ओर से घेरकर तेज हथियारों से मारा। पिता की शिकायत पर मृतक के ससुराल पक्ष से तीन नामजद अनुप, संदीप व बाबूलाल पर आईपीसी की धारा 148,149,302,323,324 के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ, कनीना थाना में कार्यरत पीएसआई तपेंद्र ने अलग शिकायत दी है। अपने बयान में तपेंद्र ने बताया है कि गश्त के दौरान थाना के एमएचसी की ओर से सूचना दी गई कि मनीषा पत्नी संदीप वासी झाड़ली की शिकायत है कि उसके ससुरालजनाें ने उससे मारपीट कर कमरे में बंद कर रखा है। इस सूचना पर गाड़ी चालक नरेंद्र व होमगार्ड जवान दीपक के साथ वह झाड़ली पहुंचा।
आरोप है कि उस समय फौजी संदीप, उसका भाई राहुल, पिता शिवकुमार व तीन-चार अन्य व्यक्तियों ने पुलिस एसआई को घर में बंद कर दिया। वर्दी फाड़ कर जरूरी कागजात भी छीन लिए गए। घटना बढ़ते देख साथी पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला। राहुल ने तेजधार हथियार से धमकी भी दी। इलाज के लिय आते समय पत्थरबाजी कर गाड़ी का रास्ता रोकने का प्रयास भी किया गया। इस शिकायत पर कनीना थाना में ही मृतक संदीप फौजी, उसके भाई राहुल व पिता शिव कुमार को आरोपित बनाया गया है। इन पर आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 324, 332, 342, 353, 379बी, 427, 506 के तहत केस दर्ज किया है। घटना के बाद महेंद्रगढ़ डीएसपी कुशल पाल राणा मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाया ओर घायलों को अस्पताल भेजा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS