स्वास्थ्य विभाग में गतिरोध का मामला : विधानसभा के शीत कालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं अनिल विज...

स्वास्थ्य विभाग में गतिरोध का मामला : विधानसभा के शीत कालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं अनिल विज...
X
गृह और सेहत मंत्री अनिल विज का सेहत महकमे में दखल को लेकर विवाद चल रहा है। दो माह का वक्त बीत जाने और मुख्यमंत्री से इस पर सीधी बातचीत हो जाने के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है।

योगेंद्र शर्मा.चंडीगढ़। गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज आने वाले दिनों में हरियाणा विधानसभा के शीत कालीन सत्र से दूरी बना सकते हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बीती रात सीएम आवास पर मिठाई खाने गए थे। मुख्यमंत्री ने तीन राज्यों में जीत को लेकर उन्हें सरकारी आवास पर बुलाया था।

गृह एवं सेहत मंत्री विज ने बृहस्पतिवार रात की बातचीत को तीन राज्यों में चुनाव में भाजपा की जीत पर केंद्रित रही साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर बातचीत हुई।विज ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर बीती रात कोई बातचीत होने से इनकार किया है। गृह और सेहत मंत्री अनिल विज का सेहत महकमे में दखल को लेकर विवाद चल रहा है। दो माह का वक्त बीत जाने और मुख्यमंत्री से इस पर सीधी बातचीत हो जाने के बावजूद कोई हल नहीं निकल सका है।

तो सवालों का जवाब देना पड़ेगा

अब इस तरह के हालात में विज विधानसभा शीतकालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं, क्योंकि सेहत विभाग से संबंधित सवालों का जवाब सदन में मौजूद रहे, तो उनको देना होगा। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई वार्ता एक बार 15 नवंबर सीएम आावास पर और उसके पहले फोन पर होने के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। विज पूरे मामले में नाराज चल रहे हैं, जिसके कारण गतिरोध खड़ा है। वे मात्र गृह विभाग की फाइलें निकाल रहे हैं, हेल्थ विभाग का कोई भी काम नहीं देख रहे हैं। विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों ने सेहत विभाग से जुड़े 24 से अधिक सवाल लगा दिए हैं। जिसके कारण विज सदन में रहे, तो जवाब देना होगा। अगर सदन से गैरहाजिर रहे, तो दूसरे किसी मंत्री की जिम्मेदारी होगी या फिर खुद सीएम जवाब देंगे। मंत्री विज और सीएमओ में गतिरोध जारी रहने के कारण सत्र के लिए अभी तक पहुंचे 24 से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर को लेकर अभी से ऊहापोह के हालात हैं।

ये भी पढ़ें- राशन डिपो होल्डर काे मिलेगा 2 रुपये प्रति किलो कमीशन

Tags

Next Story