रेवाड़ी : रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को पीटने व ग्राहक से नकदी छीनने के चार आरोपी काबू

रेवाड़ी : रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को पीटने व ग्राहक से नकदी छीनने के चार आरोपी काबू
X
पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार और 1 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने 8 जनवरी को सब्जी मंडी में गोदाम में पपीता व्यापारी दीपक का निर्ममता से पीटने और ग्राहक से 5 हजार रुपए छीनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार और 1 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

व्यापारी के गोदाम में घुसकर रंगदारी नहीं देने के आरोप में कई बदमाशों ने दीपक के साथ मारपीट की थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस ने गोदाम पर पपीता खरीदने के लिए ढालियावास निवासी गौरव की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के अगले ही दिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी कड़ी में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह आरोपी किए गए गिरफ्तार

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मंगलेश्वर निवासी नरेंद्र उर्फ नंदू, नितिन, देवेंद्र और मोहित को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक हजार रुपए, एक कार और लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा।

Tags

Next Story