टीकरी बॉर्डर पर बंगाल की युवती से दुष्कर्म का मामला : आरोपित अनूप व अंकुर पर 25-25 हजार का इनाम

टीकरी बॉर्डर पर बंगाल की युवती से दुष्कर्म का मामला : आरोपित अनूप व अंकुर पर 25-25 हजार का इनाम
X
एसपी राजेश दुग्गल के निवेदन तथा एडीजीपी रोहतक रेंज संदीप खिरवार की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा फरार चल रहे अति वांछित आरोपित अनूप चिनौत तथा अंकुर सांगवान को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की गई है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल निवासी युवती के साथ हुए छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में अति वांछित दो आरोपितों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। एसपी राजेश दुग्गल के निवेदन तथा एडीजीपी रोहतक रेंज संदीप खिरवार की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा फरार चल रहे अति वांछित आरोपित अनूप चिनौत तथा अंकुर सांगवान को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने बताया कि 9 मई 2021 को थाना शहर बहादुरगढ़ में दर्ज आपराधिक मामले के अनुसार टीकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के एरिया में पश्चिम बंगाल से आई युवती के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात की गहनता से जांच पड़ताल तथा आरोपितों की धरपकड़ के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। उनके अनुसार 11 अप्रैल को पीड़िता अनिल मलिक, जगदीश बराड़, अंकुर सांगवान, अनूप चिनौत व एक महिला के साथ पश्चिम बंगाल से चली थी।

मृतका के पिता ने एसआईटी को बताया था कि उसकी लड़की अनूप चिनौत व अनिल मलिक के साथ उनके टेंट में रही थी। जहां पर उसके साथ छेड़खानी व खराब काम करने बारे सारी बातें उसने अपने पिता को बतलाई थी। हालांकि बाद में 30 अप्रैल को पीडि़ता की कोरोना के कारण एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एसआईटी द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया गया था। गवाहों के ब्यान अंकित किए गए। तफ्तीश में 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। आरोपितों में से एक अनिल मलिक को एसआईटी ने भिवानी से गिरफ्तार किया था। वारदात में अति वांछित अनूप चिनौत तथा अंकुर सांगवान की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी खारिज हो चुकी हैं।

Tags

Next Story