किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की का मामला : 5 नामजद सहित 60-70 किसानों पर केस दर्ज, मोर्चा ने बुलाई बैठक

हिसार : बरवाला में बाडो पट्टी टोल पर पुलिस और किसानों के बीच हुई धक्कामुक्की का मामला गहराता नजर आ रहा है। देर रात पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
बरवाला पुलिस ने एसआई अशोक की शिकायत पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राजू भगत, सरदानंद, दलबीर ग्रेवाल, नरेश, सत्यवान सहित 60-70 अन्य पर एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोगों ने बाडो पट्टी टोल पर नेशनल हाईवे को जाम करके बेवजह आमजन को परेशान व आवागमन में बाधा पहुंचाई और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। बता दें कि रविवार को बाडो पट्टी टोल पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगाए गए 4 घंटे के जाम के दौरान किसानों तथा पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई थी।
उधर, इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की किसान रेस्ट हाउस में बैठक होगी, जिसमें पुलिस द्वारा केस दर्ज करने को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। मोर्चा के नेता सरदानंद राजली ने कहा कि बाडो पट्टी टोल पर पुतला दहन करते समय डीएसपी बरवाला ने किसानों नेताओं के साथ कथित धक्का-मुक्की और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। पुलिस के तानाशाही रवैये को किसी भी सूरत मे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आज की बैठक में कड़ा फैसला लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS