बिजली निगम की छापेमारी से आहत व्यक्ति के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, पिछले 20 घंटे से नरवाना-टोहाना मार्ग जाम, भारी पुलिस बल तैनात

बिजली निगम की छापेमारी से आहत व्यक्ति के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, पिछले 20 घंटे से  नरवाना-टोहाना मार्ग जाम, भारी पुलिस बल तैनात
X
मीणों की मांग है जब तक बिजली निगम कर्मचारियों, अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक जाम नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रखा हुआ है और डी फ्रिज मंगवाया गया है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद। गांव धमतान के ग्रामीणों ने पिछले 20 घंटों से नरवाना- टोहाना मार्ग को बाधित रखा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है जब तक बिजली निगम कर्मचारियों, अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक जाम नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रखा हुआ है और डी फ्रिज मंगवाया गया है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

काबिलेगौर है कि गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों का 13 फरवरी को टकराव हो गया था। जिसमें बिजली कर्मचारियों को चोटे आई थी। गढ़ी थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर 16 ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। वहींं

गांव धमतान साहिब निवासी सुरेश 45 ने बुधवार को सुबह गांव के निकट रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत 13 फरवरी को बिजली निगम की टीम ने सुरेश के घर पर बिजली चोरी के सिलसिले में छापेमारी की थी। जिसके बाद से सुरेश मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते सुरेश ने बुधवार को रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कहा कि जब तक छापेमारी टीम में शामिल बिजली कर्मचारियों तथा अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार शाम को नरवाना- टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया था। जो अब तक जारी है। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Tags

Next Story