नहर में 2 बहनों के कूदने का मामला : पुलिस ने सिरसा से बरामद किया दूसरा शव

नहर में 2 बहनों के कूदने का मामला : पुलिस ने सिरसा से बरामद किया दूसरा शव
X
गांव ढांड की दो बहनों द्वारा नहर में छलांग लगाने के मामले में दूसरी छात्रा का शव देर रात सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा के पास नहर से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

Fatehabad : गांव ढांड की दो बहनों द्वारा नहर में छलांग लगाने के मामले में दूसरी छात्रा का शव देर रात सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा के पास नहर से बरामद हुआ। इस मामले में एक युवती का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है। मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने दोनों छात्रों के पिता की शिकायत पर गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, 4 टीचरों के अलावा दो अन्य युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया हुआ है।

बता दें कि 18 अक्टूबर को गांव ढाण्ड निवासी दो बहनों ने नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस को दी शिकायत में गांव ढांड निवासी अमर सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को वह काम पर चला गया और बच्चे स्कूल चले गए थे। शाम को वह वापस लौटा तो दोनों बेटियां घर पर नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। शाम को उन्हें गांव के सरपंच चन्द्रमोहन ने बताया कि भाखड़ा नहर, बीघड़ हेड के पास दरांती, चप्पल व चादर पड़ी है। इसके बाद वह परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां उसकी दोनों बेटियों की चप्पल, दरांती व चादर पड़ी थी। इसके बाद चादर से एक सुसाइड नोट मिला। इस पर उसने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने सुसाइड नोट व शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। नहर में कूदी दोनों बहनों में से एक युवती का शव सिरसा जिले के भावदीन एरिया में माइनर से बरामद हो चुका है जबकि दूसरी छात्रा का शव गांव नारायणखेड़ा के पास से बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : सरस्वती सरोवर पर मिला 4 माह का भ्रूण

Tags

Next Story