पानीपत में प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों पर केस, यह था मामला

पानीपत में प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों पर केस, यह था मामला
X
थाना बापौली पुलिस ने गांव गोयला खुर्द के राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य भोलाराम, टीचर तेजबीर व बिजेंद्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पानीपत। पानीपत के गांव गोयला खुर्द निवासी दसवीं कक्षा के विद्यार्थी को प्रधानाचार्य ने स्कूल के दो टीचरों के साथ मिलकर पीटा। विद्यार्थी कबड्डी का खिलाड़ी भी है और पिता का आरोप है कि टीचर उसके बेटे से रंजिश रखते हैं। इससे पहले भी उनके बेटे की स्कूल में टीचरों ने बिना किसी वजह के पिटाई की थी।

वहीं पिता की शिकायत पर थाना बापौली पुलिस ने राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य भोलाराम, टीचर तेजबीर व बिजेंद्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि चाइड वेल्फेयर कौंसिल की टीम भी विद्यार्थी की स्कूल में बुरी तरह से पीटे जाने के मामले की जांच कर रही है। विद्यार्थी के हाथ, पैरों व पीठ पर पिटाई के गहरे निशान हैं। इधर, थाना बापौली पुलिस ने बताया कि छात्र की पिटाई के मामले में तीन टीचरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story