गुरुग्राम नगर निगम केे 7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस दर्ज, एक दिन पहले विज ने मारा था छापा

चंडीगढ़। आखिरकार गुरुग्राम नगर निगम में करप्शन और काम लटकाने को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद विज की छापेमारी के साथ ही एक दिन पहले दो सहायक इंजीनियर के निलंबन और एक्सईएन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वहीं फर्जीवाड़े की शिकायत प्राप्त होने पर 7 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। गृह और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज शुक्रवार को चंडीगढ़ मंत्रालय में बैठे और औचक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देशों के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। औचक निरीक्षण के दौरान अनिल विज ने दो सहायक अभियंताओं को निलंबित करने और एक इंजीनियर को रिलीव करने और कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। विज द्वारा दिए आदेशों पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
निगम, गुरुग्राम में मंत्री अनिल विज के औचक निरीक्षण के बाद निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें एक जूनियर इंजीनियर, दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एक असिस्टेंट इंजीनियर सहित 7 लोग शामिल हैं। उनके विरुद्ध बड़े फर्जीवाड़े के आरोप लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त हुई शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने एफआईआर दर्ज करने की आदेश दिए थे। गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन में धारा 120 बी , 409 ,420 , 465 , 467 , 468 , 471 व 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर, री-एंप्लॉयमेंट पर लगे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मवीर सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में तुरंत प्रभाव से रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिस पर नगर निगम गुरुग्राम कमिश्नर मुकेश आहूजा ने भी उनकी सर्विसेस को डिस्पेंसड कर दिया है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में कार्यरत सहायक इंजीनियर राकेश शर्मा और कुलदीप यादव को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जारी कर दिए गए हैं। निलंबित करने के पश्चात उनका मुख्यालय पंचकूला में फिक्स कर दिया है ।
जिन साथ व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार, सहायक इंजीनियर विक्की कुमार, कार्यकारी इंजीनियर पंकज सैनी और गोपाल कलावत के अलावा दिलावर सिंह, राजकुमार और पवन बल्हारा के नाम शामिल है। गौरतलब है कि हरियाणा के गृह और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को पिछले कई दिनों से नगर निगम गुड़गांव में अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी और इन शिकायतों के कारण विज ने गत दिवस गुरुग्राम के नगर निगम के सेक्टर 34 कार्यालय में अचानक निरीक्षण किया और वहां पर पाई गई अनियमितताओं के तहत कुछ अधिकारियों को सस्पेंड करने के अलावा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS