खाकी पर फिर लगा दाग : रिश्वत लेने पर फंसी हरियाणा पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल, केस दर्ज

खाकी पर फिर लगा दाग : रिश्वत लेने पर फंसी हरियाणा पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल, केस दर्ज
X
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल पर सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज एक केस में शिकायतकर्ता के बेटे का नाम हटाने की एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कैथल में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने कैथल जिले में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल पर सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज एक केस में शिकायतकर्ता के बेटे का नाम हटाने की एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

विजिलेंस विभाग की टीम ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपी हैड कांस्टेबल को 7 जून देर सायं रिश्चत की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी महिला कांस्टेबल टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रही। सतर्कता विभाग को दी शिकायत में जनकपुरी कॉलोनी कैथल के रामपाल ने आरोप लगाया था कि सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से उसके बेटे का नाम हटवाने की एवज में आरोपी हैड कांस्टेबल से उससे 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। महिला हेड कांस्टेबल महिंद्रो देवी पर मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सतर्कता विभाग के थाना अंबाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story