पंजाबी लोक गायक कुलविंद्र शर्मा पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

पंजाबी लोक गायक कुलविंद्र शर्मा पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला
X
पीड़ित युवक का आरोप है कि कुलविंद्र शर्मा ने उसके सिर पर पिस्तौलनुमा चीज से कई वार किए थे। अब पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

अंबाला। पंजाबी लोक गायक कुलविंद्र शर्मा के खिलाफ पुलिस ने एक युवक से मारपीट का मामला दर्ज किया है। युवक का आरोप है कि शर्मा ने उसके सिर पर पिस्तौलनुमा चीज से कई वार किए थे। अब पुलिस आरोपी को तलाश रही है। शहर की सोनिया कॉलोनी के रहने वाले कानिक शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोहाली के भागोमाजरा में पढाई कर रहा है। वहां रहने के लिए उसे मोहाली के सेक्टर-115 में एक कमरा किराए पर लिया हुआ है। उसके उपर वाले कमरे में पंजाबी लोक गायक कुलविंद्र शर्मा रहता है। अब वह पिछले दो महीने से अंबाला शहर में ही अपने घर में रहा है।

उसने बताया कि कुलविंद्र शर्मा के साथ एक लड़की सुखप्रीत रहती थी। अक्सर कुलविंद्र व सुखप्रीत के बीच झगड़ा होता रहता था। एक दो बार उसने दोनों को झगड़ा न करने के लिए समझाया था। उसका आरोप है कि इस बात को लेकर कुलविंद्र उसके साथ रंजिश रखने लगा। इसी बात को लेकर कुलविंद्र ने उसके पिता को फोन कर जान से मारने की भी धमकी दी थी। रविवार को वह अपने घर के पास ही शाम को सैर कर रहा था। तभी वहां कुलविंद्र शर्मा एक युवक के साथ पहुंच गया। कानिक की मानें तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद कुलविंद्र ने उस पर हमला कर दिया। कहा कि तूझे सुखप्रीत को सिखाने का मजा चखाता हूं।

मारपीट के दौरान ही कुलविंदर शर्मा ने अपनी जेब से एक पिस्टल नुमा चीज निकालकर उस पर तान दी। फिर उसके बट से सिर पर कई वार किए। उसकी मानें तो शर्मा के साथ आए दूसरे युवक ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। आरोपियों ने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाई जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते समय उसे परिवार समेत मारने की धमकी दी गई। जख्मी हालत में उसके पिता ज्ञानचंद ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचार के बाद उसे डस्चिार्ज कर दिया गया। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 323,341,506,34 के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story