लघु सचिवालय के गेट पर शव रखकर जाम लगाने वाले पार्षद, कामरेड नेता, सरपंच समेत ग्रामीणों पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
लघु सचिवालय के गेट पर शव रखकर जाम लगाने वाले जिला पार्षद संजय कुंडू, कामरेड नेता और सरपंच समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ आर्य नगर थाना पुलिस ने आवागमन में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि संजय कुण्डू निवासी गांव टिटौली, आनन्द सरपंच खिडवाली, विनोद कामरेड, प्रीत सिंह कामरेड, सजीव कुमार, अत्तर सिंह कामरेड व अन्य ने लघु सचिवालय के गेट के सामने आईसी कॉलेज के पास शव को सड़क पर रखकर अपनी मांगो को मनवाने के लिए रोड पर जाम लगा दिया था। जिन्होंने मुख्य मार्ग पर मृतक नवीन निवासी गांव खिडवाली के शव को रखा हुआ था। इस वजह से आम जनवासियों में अफरा - तफरी का माहौल बना दिया और आवागमन व वाहनों में बाधा डाली है । शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते शनिवार को खिड़वाली निवासी नवीन की टिटौली की एक निजी कंपनी में करंट लगने से मौत हो गई थी। युवक के परिजन कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। लेकिन शुरू में सदर पुलिस ने केवल लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया था। सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने शव को लघु सचिवालय के गेट पर रखकर करीब 3:30 घंटे तक जाम लगा दिया था। एसडीएम राकेश सैनी और एएसपी कृष्ण कुमार के आश्वासन के बाद जाम खोला गया था। पुलिस ने इस मामले में देर रात कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS