बहादुरगढ़ : लगातार बढ़ रहे हैं फोन पर रंगदारी मांगने के मामले, लोगों में डर का माहौल

बहादुरगढ़ : लगातार बढ़ रहे हैं फोन पर रंगदारी मांगने के मामले, लोगों में डर का माहौल
X
किसी मामले में छीने गए मोबाइल का इस्तेमाल किया गया तो किसी में शातिरों ने बड़े गैंगस्टर का हवाला दिया। इन वारदातों को सुलझाने में पुलिस को भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

बहादुरगढ़। इलाके में आपराधिक वारदात तो होती रही हैं लेकिन पिछले कुछ समय में फोन पर रंगदारी मांगने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। किसी मामले में छीने गए मोबाइल का इस्तेमाल किया गया तो किसी में शातिरों ने बड़े गैंगस्टर का हवाला दिया। इन वारदातों को सुलझाने में पुलिस को भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

गत 12 दिसंबर को दुल्हेड़ा के निवासी दीपक से फोन पर 50 लाख रुपये की डिमांड की गई। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कई तरह की चर्चाएं सामने आई लेकिन जांच अभी जारी है। दिसंबर के पहले सप्ताह में एमआईई स्थित एक कंपनी के संचालक मनोज से फोन पर 25 लाख रुपये की डिमांड की गई। इस वारदात में शातिर ने छीने गए मोबाइल का इस्तेमाल किया था। रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला कौन है, यह अभी तक सवाल बना हुआ है। पुलिस आरोपित तक नहीं पहुंच सकी है।कुछ दिन पहले बादली इलाके में ट्रांस्पोर्टरों से रंगदारी मांगने और धमकी देने के दो मामले सामने आए। एक वारदात में बदमाशों ने खुद को धीरपाल गैंगस्टर का गुर्गा बताया तो दूसरी वारदात में फोन पर रंगदारी मांगने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया था। कुछ महीने पहले इलाके के बड़े रीयल एस्टेट कारोबारी से रुपयों की डिमांड की गई। इस वारदात में आरोपित ने खुद को काला जठेड़ी बताया था। अभी हाल ही में बहादुरगढ़ निवासी एक यू ट्यूबर ओमप्रकाश से रुपयों की डिमांड की गई है। इनके अलावा कई और वारदात हुई हैं। इन वारदातों को सुलझाने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कुछ सुलझी हैं तो कुछ अब तक अनसुलझी पहेली बनी हैं।

यू ट्यूबर से फोन पर मांगी रंगदारी, चैनल बंद करने की भी धमकी दी

शहर के निवासी एक सोशल मीडिया इन्फलुएंसर (यू-ट्यूबर) पर वसूली का दबाव बनाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन पर ये धमकी दी गई है। पहले तो यू ट्यूबर ने इस कॉल को नजरंदाज किया लेकिन जब एक संदिग्ध कार ने उसका पीछा किया तो अब पुलिस को शिकायत देकर जान का खतरा बताया है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।वारदात ओमप्रकाश के साथ हुई है। ओमप्रकाश लाइनपार के बलजीत नगर का रहने वाला है। ओमप्रकाश का कहना है कि मंगलवार को वह अपने बच्चों को लेने सेक्टर-9 बाईपास स्थित सैनिक स्कूल जा रहा था। रास्ते मंे बिना नंबर की एक गाड़ी ने पीछा शुरू कर दिया। रोकने की कोशिश की। सतर्कता बरतते हुए उसने गाड़ी नहीं रोकी और सीधे स्कूल गया। गाड़ी में कौन था, उसे नजर नहीं आया। दरअसल, मैं सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हूं। यू-ट्यूब से ठीक-ठाक कमा लेता हूं। इस वजह से गत तीन नवंबर को संदीप नाम के एक युवक की कॉल आई थी। कॉलर ने धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड की और कहा कि चैनल बंद करने को कहा। अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। हमें शक है कि उसी शख्स ने हमारे पीछे डराने के मकसद से गाड़ी लगवाई। मुझे व मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उधर, सेक्टर-9 चौकी से जांच अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। जिस शख्स का नाम सामने आया है, जल्द ही उसे काबू कर पूछताछ करेंगे। पीछा करने वाली गाड़ी का भी पता किया जा रहा है। जल्द से जल्द मामले का सुलझाने का प्रयास रहेगा।

Tags

Next Story