ठगी के केस बढ़े, सजग रहे... मछली पालन के लिए 42 लाख लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी

ठगी के केस बढ़े, सजग रहे... मछली पालन के लिए 42 लाख लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी
X
भोले भाले लोगों को लालच दिया जाता है। लालच के जाल में यह फंस जाते है। इसका खामियाजा पीड़ित को पैसा गंवाकर भुगतना पड़ रहा है।

नारनौल। जिला में इन दिनों धोखाधड़ी व ठगी के केस बढ़ रहे है। इसके लिए पहले भोले भाले लोगों को लालच दिया जाता है। लालच के जाल में यह फंस जाते है। इसका खामियाजा पीड़ित को पैसा गंवाकर भुगतना पड़ रहा है। जिला में दो दिनों में ठगी के केस में बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे बड़ा मामला नसीबपुर में रहने वाले पशु पालन के साथ हुआ है। इस पीड़ित ने मछली पालन के नाम पर 42 लाख का लोन हासिल करने के लिए एक साल में नौ लाख की राशि गंवा दी। इस तरह के अनेक ऐसे मामले है, जिनमें लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।

गांव नसीबपुर के संजय ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी। उसमें बताया गया है कि पशु पालन व जमीदारे का काम करता है। आरोपित दीपक बैंकों से लोन दिलाने का काम करता है। करीब दो वर्ष पहले उसने एयू स्माल फाइनेंस बैंक नारनौल से छह लाख 62 हजार का बिजनेस लोन करवाया था। उस वजह से 25 अप्रैल 2022 को आरोपित दीपक उसके घर पर आया और बताया कि वह एसबीआई बैंक नारनौल से 42 लाख का लोन मछली पालन के नाम पर दिला देगा। इसमें सरकार की योजना अनुसार 40 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। इसके बाद वह 12 मई 2022 को दीपक के पास गया और जरूरी कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड व जमीन की फर्द और दो चैक बलैन्क हस्ताक्षर शुदा सहित फाइल चार्ज के नाम पर 25700 रुपये दे दिए। इसके बाद 28 मई 2022 को जमीन की पैमाइश के लिए 29700 रुपये, पांच जून 2022 को दोबारा जमीन पैमाइश के लिए 30 हजार, 20 जून 2022 को जमीन में खुदाई के नाम से 32700, तीन जुलाई 2022 को सोलर सिस्टम के नाम पर 70 हजार, 10 जुलाई 2022 को दूसरी बार जमीन में खुदाई के नाम से 30 हजार, 27 जुलाई 2022 को साइड में टाइल लगाने के नाम से 35 हजार, सात अगस्त 2022 को बाउंडरी वॉल के नाम से 45 हजार, 22 अगस्त 2022 को बाउंडरी वॉल के 30 हजार, 27 अगस्त 2022 को दो सिक्योरिटी गार्ड लगाने के लाम से 30 हजार, 13 सितम्बर 2022 को नक्शा बनवाने के नाम से 50 हजार, 28 सितम्बर 2022 को मछली पालन का प्रमाण पत्र के नाम पर 25 हजार, 15 अक्टूबर 2022 को पुराने लोन को छुपाने के नाम से 50 हजार, 11 नवंबर 2022 को लोन दिलाने का कमीशन के नाम से 86 हजार, 26 नवंबर 2022 को लाइट लगवाने के नाम से 22 हजार, 30 दिसंबर 2022 को पहली एडवांस किस्त जमा करवाने के नाम से 75700 रुपये, 11 जनवरी 2023 को लोन जल्दी दिलवाने के नाम से 40 हजार, 27 फरवरी को दोबारा से कमीशन के नाम पर डेढ़ लाख, 17 मार्च को लोन के साथ स्कूटी दिलाने के नाम 25 हजार, 23 मार्च को सरसों की फसल काटने के नाम पर 65 हजार, दो मार्च को दूसरी किस्त एडवांस लेने के नाम पर 50 हजार की राशि दी। इस हिसाब से नौ लाख 96 हजार 800 रुपये की राशि धोखाधड़ी व फ्रॉड करते हुए आरोपित दीपक से यह पैसा दिलवाया जाए। पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के बहाने खाता खुलवा लिए बैंक के ओरिजनल दस्तावेज

गांव सिलारपुर वासी अश्वनी कुमार ने शिकायत में बताया है कि वह मजदूरी करता है। छह जून को दोस्त प्रवीण सिलारपुर से मिलकर बताया, ओएलएक्स की ऐप पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब की एड देखी है। नामजद नंबर से कॉल आई और कॉल पर बोल रहे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल जयपुर बताते हुए कहा कि हम सिक्योरिटी जॉब कंपनी वगैरा में प्रोवाइड करवाते है। अगर आप यह जॉब करोंगे तो 16 हजार रुपये हर माह सैलरी मिलेगी। उसके लिए एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाना होगा। दोस्त प्रवीण की बात मानकर आशु वासी दुलोठ अहीर हम तीनों अटेली बैंक में पहुंचे और 16 जून को बैंक खाता खुलवाया। उसके बाद 21 जून को नामजद व्हाट्सएप से दोस्त प्रवीण के पास मैसेज आया। उसने कहा कि आप तीनों को एचडीएफसी बैंक से जो किट मिली है, पास बुक, चैकबुक व एटीएम कार्ड अलवर बस स्टैंड के पास लेकर आना है। यह सब स्कैन होगी। उसके बाद वह एक युवक को अलवर बस स्टैंड के पास प्रवीण व आशु सहित तीनों की बैंक खाता किट देकर आया। फिर 28 जून को हमें बैंक अटेली शाखा से सूचना मिली कि आपके खाता से फ्रॉड हो रहा है। बैंक खाता को बंद करवाओ। हम तीनों बैंक पहुंचे और खाता को ब्लाक करवा दिया। उसी दिन दोस्त आशु के पास नामजद नंबर से कॉल आई और कहा कि अपना बैंक खाता क्यों ब्लाक करा दिया। उसको फिर से चालू करवाओ और कॉल कट कर दी। नामजद दो नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने हमारे बैंक खाता से जुड़ी एटीएम कार्ड व चैकबुक हड़प ली है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

शिक्षिका से 70 हजार की साइबर ठगी

महेंद्रगढ़। गांव सुरेहती जाखल निवासी आरपीएस स्कूल की शिक्षिका के साथ साइबरों ठगों ने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सुरेहती जाखल निवासी मंजीत कौर ने बताया कि वह आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ में पढ़ाती है। चार मई को रात के करीब नौ बजे उसके मोबाईल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई तथा उस व्यक्ति ने अपने आपको उसका जानकार बताया। थोड़ी देर बाद एक नए नंबर से उसके पास फिर से कॉल आई। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने उसके खाते में पैसे भेज दिए हैं। जिसका स्क्रीनशॉट भी उसने उसे वाट्सअप कर दिया। इसके बाद वह व्यक्ति पैसे वापस भेजने का दबाव बनाने लगा। उसने परेशान होकर अपनी बेटी के खाते से उस व्यक्ति के पास 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब उसने देखा कि उस व्यक्ति की ओर से भेजा ट्रांजेक्शन का मैसेज फर्जी था। उसके खाते में कोई पैसे नहीं आए। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-वैक्सीन कराने के पैसे भेजने के नाम पर ठगी

महेंद्रगढ़ शहर निवासी एक युवती के साथ शातिर ठगों ने कोरोना वैक्सीन कराने के पैसे भेजने का झांसा देकर 31500 रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ निवासी प्रियंका ने बताया कि एक जून की रात को करीब साढ़े नौ बजे उसके मोबाईल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। उस व्यक्ति ने कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन के पैसे आए हुए है। उस व्यक्ति ने बैंक व फोन पे की जानकारी मांगी। इसके बाद उसके फोन पर बैंक खाते में 35 हजार रुपये में आने का मैसेज आया। कुछ समय बाद उस व्यक्ति ने उसके पास दोबारा से फोन किया तथा कहा कि उसने गलती से 3500 रुपये की जगह 35 हजार रुपये भेज दिए हैं। उस व्यक्ति के निवेदन करने पर उसने चार बार में वापस 31500 रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद जब उसने अपना खाता चेक किया तो उसके खाते में कोई पैसे नहीं आए हुए थे, जिसके बाद वह लगातार उस मोबाईल नंबर पर संपर्क करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर शातिर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गलती से खाता में पैसे डलने की बात कह मंगवा लिए 45 हजार

नांगल चौधरी में ढाणी बानिया वाली वासी जयप्रकाश ने पुलिस शिकायत में बताया है कि वह अध्यापक के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है। उसके पास छह जून को एक नामजद नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि गलती से किसी रिश्तेदार ने अकाउंट में 50 हजार डाल दिए है, यह राशि किसी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को भेजने थे, लेकिन गलती से आपके अकाउंट में डल गए। जिस खाते में यह पैसा भेजा गया, उसकी फोटो देखकर पहचान गया कि यह तो जेपी सर है। उसके बाद आरोपित ने नामजद नंबर से एक क्यूआर कोड मोबाइल पर भेजा। उसे स्कैन कर पहले दो हजार, फिर 43 हजार रुपये भेज दिए। बाकी पांच हजार का मैसेज नामजद नंबर से आया था। अब पता चला कि फ्रॉड हो गया है। इसकी सूचना 1930 पर दी गई। यह राशि वापस दिलवाई जाए।

परिचित बन की बात, फिर 70 हजार का फ्रॉड

कनीना क्षेत्र में गांव बाघोत वासी हेमराज ने कनीना सदर थाना में दी शिकायत में बताया है कि तीन जुलाई की शाम साढ़े पांच हजार एक नामजद नंबर से अनजान कॉल आई। उसने कहा कि वह आपको जानता है। आप बताओ क्या आप पहचानते हो। जवाब में पहले तो ना कहा लेकिन बाद में किसी परिचित की जानी पहचानी सी आवाज लगी तो कहा कि आप प्रचारक बोल रहे है। उसने कहा कि हां, बिल्कुल सही पहचाना, वह प्रचारक बोल रहा है। फिर कहा कि वह किसी से पैसे उधार मांगता है जो वो पैसे आपके खाते में डलवा देता है, बाद में दे देना। प्रचारक सम­ाकर हां कर दी। फिर उसने बीस हजार रुपये डालने का एक मैसेज भेजा। कुछ देर बाद 50 हजार डालने का एक ओर मैसेज भेजा। फिर कहा कि पांच हजार ही भेजने थे जो गलती से 50 हजार आ गए। आप एक काम करो 45 हजार वापस भेज दो। दूसरो नंबर दिया। जिस पर यह पैसा भेज यिा गया। फिर कहा कि एक लाख 20 हजार आ गए है। आप 30 हजार ओर वापस भेज दो। जो बचेंगे वह बाद में ले लेगा। उसके पास 25 हजार ओर उसी नंबर पर भेज दिए। जब 30 हजार ओर भेजने लगा तब पता चला कि खाते में बैलेंस कम है, जब अपना खाता चैक किया तो पता चला जो पैसे जमा के मैसेज भेजे गए थे, वह सभी फ्रॉड थे। उसके 70 हजार रुपये दिलवाएं जाए।

बैग से 50 हजार निकाल युवक फरार

शहर में रेवाड़ी रोड पर रहने वाली महिला सुनीता ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया है कि बुधवार दोपहर तीन बजे वह बस स्टैंड के पास एसबीआई बैंक में गई और 50 हजार रुपये निकाले। फिर घर वापसी के लिए निकली। पोता साथ था। उसके लिए वह गंदे नाले के पास दुकान से बिस्किट खरीदने लगी। हाथ में सामान था। बैग व प्लास्टिक बैग था, उसे वहां टेबल पर रख दिया। जैसे ही वह सामान लेने लगी, एक अनजान 17-18 साल का युवक आया और बैग में से 50 हजार निकाल कर चला गया। उस अनजान युवक की तलाश कर पैसे दिलवाएं जाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- विदेश में रह रहे वांटेड साहिल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Tags

Next Story