अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ दर्ज होंगे केस

अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ दर्ज होंगे केस
X
उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद व जिला नगर योजनाकार विभाग उनके क्षेत्र में बिना नक्शे के बनने वाले मकानों व अननुमोदित क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।

हरिभूमि न्यूज.चरखी दादरी

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त शुक्रवार को जिला टॉस्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद व जिला नगर योजनाकार विभाग उनके क्षेत्र में बिना नक्शे के बनने वाले मकानों व अननुमोदित क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बिना नक्शे के कोई भी सरकारी या निजी निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा शहर में नगर परिषद की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटवाया जाए। उपायुक्त ने नगर योजनाकार अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवैध कॉलोनी काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें तथा लोगों को अवैध कॉलोनियों में प्लाट ना लेने के लिए जागरूक करें।

सूचना के लिए डीटीपी विभाग लोगों के लिए जारी करके एक मोबाइल नम्बर

नगर योजनाकार विभाग जिले के लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी करे जिस पर वैध व अवैध कॉलोनियों की जानकारी ले सकें, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई ऐसी जगह ना लगाए जहां आगे चलकर उसे कोई परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने बताया उक्त मोबाइल नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी काटने के बारे में जानकारी दे सके। उसके बाद वे खुद उस इलाके में जाए और कॉलोनी काटे जाने के बारे में तस्सली करे। अगर कोई अवैध कॉलोनी काटता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

अवैध कॉलोनियों के बाहर लगाए नोटिस बोर्ड

उन्होंने कहा कि अननुमोदित क्षेत्रों व कॉलोनियों को चिन्हित कर उन पर बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वे हर माह उनके द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को जरूर भेजें। इस बारे में लोगों को भी जागरूक करें। ताकि अवैध कॉलोनियों का विस्तार न हो पाए। इस अवसर पर दादरी के एसडीएम डा. वीरेन्द्र सिंह, डीएसपी जोगेन्द्र सिंह, तहसीलदार अजय सैनी, जिला नगर योजनाकार अधिकारी नीलम शर्मा, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, सचिव प्रशांत परासर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story