जींद : बाइक एजेंसी से रुपये लेकर निकला कैशियर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

जींद : बाइक एजेंसी से रुपये लेकर निकला कैशियर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब
X
28 अगस्त दोपहर बाद नरेंद्र दो लाख सात हजार रुपये की राशि लेकर हुडा ग्राउंड स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) के लिए निकला था। जिसके बाद वह न तो बैंक में पहुंचा और न ही एजेंसी वापस लौटा। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर नरेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना पुलिस ने संजीव की शिकायत पर का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

रोहतक रोड बाइक एजेंसी से बैंक (Bank) के लिए लगभग सवा दो लाख रुपये की राशि लेकर निकला कैशियर(Cashier) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। शहर थाना पुलिस ने बाइक एजेंसी मालिक की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

विवेकानंद नगर निवासी संजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पार्टनरशिप में बाइक की एजेंसी है। उसके पास सुभाष नगर निवासी नरेंद्र पिछले एक दशक से कैशियर का कार्य देखता है। गत 28 अगस्त दोपहर बाद नरेंद्र दो लाख सात हजार रुपये की राशि लेकर हुडा ग्राउंड स्थित एक्सिस बैंक के लिए निकला था। जिसके बाद वह न तो बैंक में पहुंचा और न ही एजेंसी वापस लौटा। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर नरेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल फोन भी स्विच आफ आ रहा है। शहर थाना पुलिस ने संजीव की शिकायत पर नरेंद्र के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पार्टनर के घर छोड़ गया स्कूटी

छानबीन के दौरान सामने आया कि कैशियर नरेंद्र एजेंसी से स्कूटी लेकर स्कीम नम्बर पांच में संजीव के पार्टनर के घर गया था। जिसके बाद उसने स्कूटी को घर में छोड़ दिया और बिना किसी से बातचीत किए वह बाहर निकल गया। नरेंद्र के आने तथा जाने की गतिविधियां संजीव के पार्टनर के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

शहर थाना के जांच अधिकारी भगवतदयाल ने बताया कि कैशियर राशि लेकर एजेंसी से बैंक के लिए निकला था। जिसके बाद कैशियर का कोई सुराग नहीं लगा। एजेंसी संचालक की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story