HBSE : एक- दूसरे की जगह परीक्षा देते आठ पकड़े, 16 के खिलाफ केस दर्ज

HBSE : एक- दूसरे की जगह परीक्षा देते आठ पकड़े, 16 के खिलाफ केस दर्ज
X
पुलिस ने केस दर्ज करके पकड़े गए युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। वहीं जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी धरपकड़ जारी है।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) के निर्देशों के बाद परीक्षा में एक-दूसरे की जगह पर परीक्षा देते आठ युवकों को पकड़ा था। केंद्र अधीक्षक की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने परीक्षा दे रहे व जिनके स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए, इस तरह के 16 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार शाम को बारहवीं की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा में शिक्षा बोर्ड के विभिन्न उड़नदस्ताें ने आठ बच्चों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से एक दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा था। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक जगबीर सिंह की शिकायत पर सुनील कुमार व सुनील निगाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। केंद्र अधीक्षक ने दी शिकायत में बताया था कि चैंकिग के दौरान कमरा संख्या-13 में सुनील की जगह सुनील निगाना परीक्षा देता हुआ मिला। उन्होंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दूसरी तरफ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चेकिंग के दौरान जतिन की जगह राहुल, अंकित की जगह श्याम सुंदर, बलवान की जगह रवि भारीवास परीक्षा दे रहा था। जिनको उड़नदस्ते ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसी तरह एक अन्य परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक कुमार की जगह विवेक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने केस दर्ज करके पकड़े गए युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। वहीं जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी धरपकड़ जारी है। वहीं केंद्र अधीक्षक अतर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक की जगह जतिन, अजय की जगह राहुल तथा साहिल की जगह महेश परीक्षा देते हुए पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story