बुजुर्ग से पेंशन राशि छीनकर भाग रहा युवक पकड़ा, लोगों ने छीतर परेड कर पुलिस काे सौंपा

बुजुर्ग से पेंशन राशि छीनकर भाग रहा युवक पकड़ा, लोगों ने छीतर परेड कर पुलिस काे सौंपा
X
बुजुर्ग द्वारा शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत राशि छीनने वाले युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

हरिभूमि न्यूज. रतिया ( फतेहाबाद )

टोहाना रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से बुढ़ापा पेंशन निकलवा कर आए एक बुजुर्ग से दो युवकों ने पेंशन की राशि छीन ली। बुजुर्ग द्वारा शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत राशि छीनने वाले युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि दूसरे युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रतिया के वार्ड नंबर 12 निवासी 62 वर्षीय शंकरलाल पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन की राशि निकलवाने आया था और अढ़ाई हजार रुपए निकलवाने के बाद मोची के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान दो युवक वहां आए और शंकरलाल से जबरदस्ती पेंशन की राशि छीन ली और भागने लगे। शंकरलाल ने शोर मचा दिया जिस पर दुकानदारों ने युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब ज्यादा शोर शराबा हो गया तो एक युवक मौके का फायदा उठाकर दुकानदारों की चंगुल से बाहर निकल गया और फरार हो गया।

दूसरे युवक को दुकानदारों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए थाने में ले गई। इस बारे में जब रतिया सिटी थाना अध्यक्ष रुपेश चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक युवक द्वारा बुजुर्ग से पेंशन छीनने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story