PHD Admission : सीबीएलयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए संशोधित शैड्यूल जारी किया, 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा रद

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
सीबीएलयू (Chaudhary Devi Lal University) ने विभिन्न विषयों में पीएचडी कोर्स 2021-22 में प्रवेश के लिए संशोधित शैड्यूल जारी किया है। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेआरएफ, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय फेलोशिप धारक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जूलॉजी, फिजिक्स, अंग्रेजी, गणित, राजनीति शास्त्र, भूगोल सहित कुल 12 पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पीएचडी कॉर्डिनेटर डॉ.दीपक अनेजा ने संशोधित शेड्यूल जारी किया है।
जारी शेड्यूल अनुसार विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर शाम पांच बजे तक है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और साक्षात्कार 28 सितंबर से चार अक्टुबर तक है। पहली दाखिला सूची पांच अक्टूबर को जारी की जाएगी और दाखिला सूची में शामिल विद्यार्थी छह अक्टूबर तक फीस जमा कर सकेंगे। दूसरी दाखिला सूचि 08 अक्टूबर को जारी की जाएगी। दूसरी दाखिला सूचि वाले विद्यार्थी 11 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे। दाखिले की तीसरी और अंतिम सूची 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी। तीसरी और अंतिम दाखिला सूचि के विद्यार्थी 13 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे।
पीएचडी का एकेडेमिक सत्र 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। पीएचडी कोर्स वर्क्स परीक्षा अप्रैल 2022 के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में होगी। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय द्वारा 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद कर दिया गया है। ये जानकारी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा दी गई है। जल्द ही इस परीक्षा की आगामी तिथि की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS