CBSE Board ने 9वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में जोड़े नए कौशल विषय, स्कूल और विद्यार्थी अपने हिसाब से चुन सकते हैं

CBSE Board ने 9वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में जोड़े नए कौशल विषय, स्कूल और विद्यार्थी अपने हिसाब से चुन सकते हैं
X
नई शिक्षा नीति (New Education Policy) में मिडिल से लेकर उच्चतर शिक्षा में कौशल विषयों को पढ़ाना अनिवार्य किया है। इसी के तहत सीबीएससी ने अपने संबंधित स्कूलों के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत सीबीएससी ने 9वीं और 11 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कौशल विषयों को जोड़ा है।

जींद। केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षा 9 वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए स्किल मॉड्यूल में नए सब्जेक्ट की पेशकश की है। सीबीएससी की तरफ से कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रम में नए कौशल को जोड़ दिया है। नई शिक्षा नीति में मिडिल से लेकर उच्चतर शिक्षा में कौशल विषयों को पढ़ाना अनिवार्य किया है। इसी के तहत सीबीएससी ने अपने संबंधित स्कूलों के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत सीबीएससी ने 9वीं और 11 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कौशल विषयों को जोड़ा है। सीबीएससी से मान्यता प्राप्त जिले के 56 से अधिक स्कूलों में दस हजार से अधिक छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल और छात्र इन कौशल विषयों में से एक या अधिक विषयों को चुन सकते हैं। यह कौशल विषय ऑनलाइन सेल्फ लनिंर्ग के रूप में मौजूद हैं और छात्र ऑनलाइन मोड में इन विषयों की कक्षाएं ले सकते हैं।

नहीं देनी होगी फीस

सीबीएससी से संबंधित स्कूल इन कौशल विषयों के लिए अपने छात्रों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ले सकते हैं। ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इन्फार्मेशन सिस्टम फार्म पर डिटेल भरनी होगी। सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर अधिक डिटेल शेयर की है। सर्कुलर के अनुसार छठी से 12वीं कक्षा के स्किल कोर्स में स्टडी मैटेरियल, सैंपल प्रश्न पत्र और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के लिए सीबीएससी की एकेडमिक वेबसाइट के लिए स्किल एजुकेशन वेबपेज पर जाकर देख सकते हैं।

इन विषयों को जोड़ा गया है

11वीं कक्षा के लिए फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर को शामिल किया गया है। वहीं 9वीं कक्षा के लिए डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज, इक्लेट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, फामरस्टयूटिकल और बायोटेक्नोलााजी को शामिल किया गया है।

कौशल विषय ऑनलाइन सेल्फ लनिंर्ग के रूप में मौजूद : डा. विद्यार्थी

डीएवी संस्थाओं के क्षेत्री निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि सीबीएससी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 वीं और 11 वीं के पाठ्यक्रम में नए कौशल विषय जोड़े गए हैं। स्कूल और विद्यार्थी अपने हिसाब से एक या एक से अधिक कौशल विषयों को चुन सकते हैं। छात्र इनकी पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट को स्किल एजुकेशन वेब पेज पर देख सकते हैं।

Tags

Next Story