CBSE Board Exams 2022 : विद्यार्थियों को सलाह, पहले प्रश्न ध्यानपूर्वक पढ़ें, फिर सही से समझें और उसके बाद निर्धारित सीमा में ही जवाब लिखें

CBSE Board Exams 2022 : विद्यार्थियों को सलाह, पहले प्रश्न ध्यानपूर्वक पढ़ें, फिर सही से समझें और उसके बाद निर्धारित सीमा में ही जवाब लिखें
X
परीक्षाओं को लेकर तनाव या दबाव होना स्वाभाविक है। थोड़ा-बहुत दबाव बेहतर प्रदर्शन के लिए मददगार होता है। लेकिन ज्यादा घबराहट परेशानी का सबब बन जाती है। इससे बचने के लिए मन में सकारात्मक बातें दोहराएं। माडल पेपर हल करने का अभ्यास करते रहें।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

सीबीएसई बोर्ड की टर्म-टू परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा देते समय स्वयं को संयमित रखें। एक-एक निर्देश और सवालों को धैर्य पूर्वक पढ़ें और फिर हल करें। परीक्षाओं को लेकर तनाव या दबाव होना स्वाभाविक है। थोड़ा-बहुत दबाव बेहतर प्रदर्शन के लिए मददगार होता है। लेकिन ज्यादा घबराहट परेशानी का सबब बन जाती है। इससे बचने के लिए मन में सकारात्मक बातें दोहराएं। माडल पेपर हल करने का अभ्यास करते रहें।

एसएसटी शिक्षक अनिल हुड्डा के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं के सामाजिक अध्ययन के प्रश्नपत्र को पांच खंड में विभाजित किया गया है। इसमें दो, तीन व पांच अंकों के प्रश्नों के अलावा चार-चार अंक के दो केस स्टडी भी होंगे। हर खंड के प्रश्न के लिए उत्तर की शब्द सीमा निर्धारित की गई है। माडल पेपर में सीबीएसई ने हर जरूरी बिंदु को शामिल किया है। छात्र लेखन कौशल पर विशेष ध्यान दें। एनसीईआरटी के हर चैप्टर को ध्यान से पढ़ें और तार्किक प्रश्नों व उनके उत्तर को समझें। चैप्टर के पीछे दिए प्रश्नों के अलावा अतिरिक्त प्रश्नों की तैयारी भी करें। मानचित्र आधारित प्रश्नों से अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।

अंग्रेजी अध्यापिका सुमित्रा तेवतिया के अनुसार सीबीएसई 10वीं के टर्म-टू परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर तीन हिस्सों में आएगा। सेक्शन-ए में 10 अंक की रीडिंग में दो पैसेज होंगे व पांच-पांच अंक के दो प्रश्न होंगे। सेक्शन-बी में ग्रामर राइटिंग में पांच अंक का ग्रामर व पांच अंक की राइटिंग होगी। इसमें एडिटिंग, ओमिशन, रिपोर्टेड स्पीच आदि पूछे जाएंगे। सेक्शन-सी लिटरेचर का होगा। इसमें 12 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न, आठ अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। उत्तर देते समय निर्धारित शब्द संख्या का विशेष ख्याल रखें। दीर्घ उत्तरीय में शुरुआत, मध्य व अंत को ठीक से प्रस्तुत करें। सेक्शन के अनुरूप ही परीक्षार्थी अपना समय भी विभाजित करें।

गणित अध्यापिका नीरा दहिया के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की टर्म-टू की परीक्षा में एक भी एमसीक्यू प्रश्न नहीं होगा। गणित के पेपर में 14 प्रश्न होंगे। यह भी तीन भागों में विभाजित होगा। सेक्शन-ए में भी प्रश्न दो-दो अंक के होंगे। सेक्शन-बी में चार प्रश्न तीन-तीन अंक के होंगे। सेक्शन-सी में चार प्रश्न चार-चार अंक के होंगे, जिनमें से दो प्रश्न केस स्टडी आधारित होगा। सेक्शन-ए में दो एवं बी व सी में एक-एक प्रश्न इंटर्नल च्वाइस भी होगी। एनसीईआरटी की गणित किताब में दिए गए सभी प्रश्नों को बार-बार हल करने का अभ्यास करते रहें। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपने शिक्षक से समझने का प्रयास करें।

साइंस अध्यापिका प्रियंका सिंह के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म-टू परीक्षा में विज्ञान के पेपर में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन भागों में होगा। सेक्शन-ए में सात प्रश्न दो-दो अंक के, सेक्शन-बी में छह प्रश्न तीन-तीन अंक के और सेक्शन-सी में केस स्टडी पर आधारित दो प्रश्न चार-चार अंक के होंगे। हर सेक्शन में कुछ प्रश्न इंटर्नल च्वाइस के लिए भी होंगे। परीक्षार्थी चैप्टर्स का रिवीजन एनसीईआरटी की किताब से करते रहें। माडल पेपर से अभ्यास करें। प्रश्नों के उत्तर निरंतर लिखकर परीक्षार्थी समय प्रबंधन परख ले। परिभाषा एवं कांसेप्ट आधारित प्रश्नों पर अधिक ध्यान केंद्रित करें।

Tags

Next Story